हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SPECIAL: शहर-शहर कोरोना का कहर, जानिए जानलेवा वायरस से बचने के 7 उपाय

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 81 मामलों की पुष्टि हुई हैं जिनमें 16 इतालवी और एक कनाडाई सहित 17 विदेशी नागरिक शामिल हैं. मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है और इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है.

prevention mesures for crona virus
कोरोना वायरस से बचने के तरीके

By

Published : Mar 13, 2020, 10:57 PM IST

शिमला: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 81 मामलों की पुष्टि हुई हैं जिनमें 16 इतालवी और एक कनाडाई सहित 17 विदेशी नागरिक शामिल हैं. मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है और इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि यह समझना महत्वपूर्ण है कि यह स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है. हम राज्य द्वारा स्थिति के प्रबंधन के लिए शुरू की गई पहल का समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि मास्क बहुत अधिक कीमतों पर बेचे जाते हैं, तो राज्य कानून के अनुसार कार्रवाई कर सकते हैं. अगर जरूरत पड़ी तो हम मास्क की कीमत में असामान्य वृद्धि पर कार्रवाई करेंगे.

वीडियो.

स्वस्थय मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने 42,296 यात्रियों को निगरानी में लाई है, जिनमें से 2,559 संदिग्ध हैं, जिनको 522 को अस्पताल में भर्ती किया गया है, इनमें 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के 7 उपाय

1. बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोएं

2. नाक, आंखें और मुंह को छूने से बचें

3. खांसते वक्त अपने मुंह को कपड़े या कोहनी से ढकें

4. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें

5. साधारण खांसी जुकाम होने पर भी घर से न निकलें

6. बुखार, खांसी या सांस लेने तकलीफ हो तो फोन पर डॉक्टर से सलाह लें

7. अफवाहों पर ध्यान ना दें, स्वास्थ्य मंत्रालय और WHO द्वारा जारी निर्देशों से अपडेट रहें

ABOUT THE AUTHOR

...view details