रोहड़ू: जिला शिमला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश की आर्थिकी की मुख्य आधार सेब बागवानी को लेकर व्यवस्था करने की बजाय भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया है. अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जिला शिमला यशवंत छाजटा ने रोहडू में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग में सामने आए उपकरण घोटालों को लेकर राज्यपाल से विजिलेंस की जगह हाईकार्ट के किसी सिटिंग जज से जांच करवाने व मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है.
यशवंत छाजटा ने कहा कि सेब सीजन को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिल चुका है, लेकिन अभी तक सरकार ने सेब सीजन को लेकर मजदूरों की कोई व्यवस्था नहीं की है. यशवंत छाजटा ने कहा कि सेब सीजन के लिए नेपाली मजदूरों की व्यवस्था नियमों के तहत समय से पूर्व की जाए. उन्होंने कहा कि सेब की पैकिंग के लिए प्रयुक्त होने वाले कार्टन के रेट बाजार में अभी से ज्यादा हो चुके हैं. जो सेब सीजन के पीक पर होने पर आसमान छूएंगे. जिस पर सरकार का नियंत्रण होना जरूरी है.