हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP प्रदेश अध्यक्ष की चुनावी प्रकिया को PCC चीफ ने बताया ड्रामा, बोले- पहले से ही तय था बिंदल का अध्यक्ष बनना

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीसीसी चीफ ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के पद को लेकर डॉ.राजीव बिंदल पर जमकर निशाना साधा.

Press conference of PCC chief
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

By

Published : Jan 17, 2020, 7:03 PM IST

शिमला:हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष की चुनावी प्रकिया को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने नौटंकी करार दिया है. कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीसीसी चीफ ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के पद को लेकर डॉ. राजीव बिंदल पर जमकर निशाना साधा.

कुलदीप राठौर ने कहा कि भाजपा में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के पद को लेकर बिंदल का नाम पहले ही तय हो गया था. उन्होंने जब विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था उस समय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहले ही बिंदल को बधाई दे दी थी.

वीडियो.

वहीं, प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कुलदीप राठौर ने कहा कि जब पहले ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का चयन हो गया था तो चुनाव के नाम पर नामांकन का ड्रामा करने की क्या जरूरत थी. बीजेपी में इलेक्शन नहीं बल्कि सिलेक्शन किया गया है. हालांकि राठौर ने डॉ. बिंदल को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. राठौर ने कहा कि वे विपक्ष को कम न आंके आने वाले समय में बीजेपी को कांग्रेस अपने तरीके से जवाब देगी.

बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए राजीव बिंदल ने ही नामांकन भरा था जबकि और कोई नेता नामांकन भरने नहीं पहुंचा. जिस पर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है और बीजेपी की चुनावी प्रक्रिया को नौटंकी करार दिया है.

ये भी पढ़ें: जिला परिषद की बैठक में अधिकारियों और सदस्यों में गहमागहमी, हाउस को गुमराह करने के आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details