शिमला:हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू ने शिमला में प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में हिमाचल पुलिस ने काफी उपलब्धियां हासिल की है और ये सब संभव हो पाया है पूरी टीम की मेहनत की वजह से. उन्होंने हिमाचल पुलिस को बधाई दी. डीजीपी संजय कुंडू ने उम्मीद जताई की हिमाचल पुलिस बीते साल के मुकाबले नए साल में और बेहतर काम करने का पूरा प्रयास करेगी. (Press conference of DGP Sanjay Kundu)
उन्होंने कहा कि बीते साल क्राइम रेट काफी अंडर कंट्रोल रहा वहीं, अब नए साल में क्राइम के मामले और कम हों इस पर पुलिस और अधिक काम करेगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस नए साल में न्यूयॉर्क पुलिस की तर्ज पर क्राइम केस को सॉल्व करने में अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने कहा कि क्राइम केस सॉल्व करने और स्टेट में शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए हम न्यूयॉर्क पुलिस के तरीके को फॉलो करेंगे.