शिमला:देश में आर्थिक मंदी और बेरोजगारी के खिलाफ हिमाचल कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी. शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने ये बात कही.
कांग्रेस 6 नवम्बर को चंबा जिला मुख्यालय से इसकी शुरुआत करेगी. चंबा जिला मुख्यालय पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन होगा. इस प्रदर्शन में विधायक आशा कुमारी सहित सभी जिला के नेता शामिल होंगे.
बिलासपुर में 7, कुल्लू में 8, मंडी 9, धर्मशाला 10, ऊना 11, हमीरपुर 12, सोलन 13, नाहन और शिमला 14 को प्रदर्शन होगा. शिमला में होने वाले प्रदर्शन में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह, पर्यवेक्षक नाना पटोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित अन्य नेता शामिल होंगे.