शिमला:कांग्रेस पार्टी द्वारा बीते दिन जारी किए गए घोषणा पत्र पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है और कहा कि कांग्रेस सरकार ने अब सत्ता में आने के बाद गारंटियों से तौबा कर ली है. एमसी शिमला के चुनावों को लेकर जारी किए गए घोषणा पत्र में कांग्रेस ने एक भी गारंटी की बात नहीं कही है. केवल वादे और इरादे जाहिर किए हैं, क्योंकि अब सरकार एक भी गारंटी पूरी नहीं करने वाली है.
कांग्रेस ने झूठ बोलकर सत्ता की हासिल, अब पूरी नहीं हो रही एक भी गारंटी, जनता नगर निगम चुनाव में कर रही तौबा: बिंदल - हिमाचल प्रदेश न्यूज़
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर चुटकी ली है. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस को अब पता चल गया है कि गारंटियां देना आसान है, लेकिन उन्हें पूरा करना मुश्किल है. कांग्रेस ने प्रदेश की महिलाओं को भी ठगा है. पढ़ें पूरी खबर...
शिमला में पत्रकार वार्ता कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी गारंटियों से तौबा कर ली है. कांग्रेस पार्टी को समझ आ गया है कि गारंटियों को देना तो आसान है पर उनको पूरा करना मुश्किल है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कई गारंटियां दी थी, लेकिन पिछले कल निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने गारंटियों से तौबा कर दी, क्योंकि कांग्रेस द्वारा दी गई सारी गारंटियां फेल हो चुकी हैं. ना कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन मिली और ना ही महिलाओं को 1500 रुपये मिले, प्रदेश की 22 लाख महिलाएं अभी भी 1500 रुपये के इंतजार में हैं. कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को ठग कर सत्ता हासिल की है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश को 6500 करोड़ रुपये आया है और शिमला शहर के लिए 1813 करोड़ की नई पेयजल योजना भी भाजपा की सरकार ही लाई है. साथ ही 1516 करोड़ की पर्वतमाला योजना भी केंद्र सरकार की शिमला शहर को एक बड़ी सौगात है.
Read Also-शिक्षा विभाग में 3104 अस्थाई शिक्षकों की भर्ती करेगी हिमाचल सरकार, 3 साल के लिए होंगी नियुक्तियां