हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम सरकार कर्ज लेती रही और नेता ऐशो आराम करते रहे: दीपक राठौर - himachal pradesh hindi news

कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने सरकार को जश्न नहीं बल्कि प्रदेश की जनता से माफी मांगने की नसीहत दी है. संगठन के अध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा कि इस सरकार की तीन सालों की कोई भी उपलब्धि नहीं रही है और न ही किसी वर्ग को राहत देने का काम किया है. राठौर ने कहा कि आज ये पीटरहॉफ में बैठ कर सरकार जश्न मना रही है और उस पर पैसे लुटाए जा रहे हैं और पर्चे बांटे जा रहे हैं.

President of Congress Rajiv Gandhi Panchayati Raj Organization Deepak Rathore on bjp
फोटो.

By

Published : Dec 27, 2020, 7:22 PM IST

शिमला: हिमाचल बीजेपी ने सरकार ने 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है और रविवार को पीटरहॉफ में 3 साल के कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मनाया गया. वहीं, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को विफल करार दे रही है.

कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने सरकार को जश्न नहीं बल्कि प्रदेश की जनता से माफी मांगने की नसीहत दी है. संगठन के अध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा कि इस सरकार की तीन सालों की कोई भी उपलब्धि नहीं रही है और न ही किसी वर्ग को राहत देने का काम किया है.

कोरोनाकाल में सरकार ने कोई राहत नहीं दी

राठौर ने कहा कि कोरोनाकाल में लोग सरकार से मदद की आस लगाए हुए थे, लेकिन इस सरकार ने किसी को भी कोई राहत नहीं दी. सरकार केवल कर्ज लेती रही और उस पर ऐशो आराम करते रहे. तीन सालों में कोई विकास नहीं हुआ बल्कि पूर्व की सरकारों के कार्यों का उद्घाटन करते रहे.

वीडियो.

राठौर ने कहा कि किसान बागवानों के हित में कोई भी काम इस सरकार ने नहीं किया है और किसान सम्मान निधि का पैसा भी इस सरकार ने अपने कार्यकर्ताओं में बांट दिया और कोविड काल में भी भ्रष्टचार करने में बीजेपी के नेता लगे रहे.

पीटरहॉफ में बैठ कर सरकार जश्न मना रही है और उस पर पैसे लुटाए जा रहे हैं

राठौर ने कहा कि आज ये पीटरहॉफ में बैठ कर सरकार जश्न मना रही है और उस पर पैसे लुटाए जा रहे हैं और पर्चे बांटे जा रहे हैं, लेकिन वास्तव में इस सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है और कोई काम न करने के लिए इस सरकार को जश्न मनाने की जगह जनता से माफी मांगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details