शिमला:पुलिस सेवा में बेहतर कार्य करने में हिमाचल पुलिस किसी से कम नहीं है. देश भर में बेहतर कार्य के लिए हिमाचल पुलिस ने अपना लोहा मनवाया है. इसी कड़ी में देश की सुरक्षा में साहस का प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा. हिमाचल प्रदेश में स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात महिला आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी को राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है.
त्रिवेदी ने हिमाचल प्रदेश के अपने कैडर के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठित पुलिस संगठनों के विभिन्न पदों पर एक पुलिस अधिकारी के रूप में सराहनीय सेवाओं की एक समृद्ध गाथा को भी लिखा है. इसके अलावा, उन्होंने सीमा सुरक्षा बल में भारत के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यान्वयन को सफलतापूर्वक शुरू किया. क्लिनिकल साइकोलॉजी में स्वर्ण पदक विजेता हैं और जर्मन में एफबीआई नेशनल एकेडमी, डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस, यूएसए से डिप्लोमा इन इन्वेस्टिगेशन एंड लीडरशिप भी प्राप्त किया हुआ है.
उन्होंने राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में सेवा प्रदान की है, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में संकाय, एसपी रैंक पर जिला पुलिस सशस्त्र बटालियन का नेतृत्व कर चुकी है. होम कैडर में लौटने से पहले वो सीमा सुरक्षा बल के खुफिया निदेशालय का नेतृत्व कर रही थी साथ ही एनएटीजीआरआईडी की संयुक्त सचिव भी थी. उन्हें वर्ष 2012 में सराहनीय सेवा के लिए प्रतिष्ठित पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है.