शिमला:फरीदाबाद में 1 फरवरी से शुरू हुए 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का फूल देकर स्वागत किया और गणेश की प्रतिमा देकर उनका अभिनंदन किया.
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उज्बेकिस्तान की ओर संयुक्त रूप से विघ्नहर्ता गणेश जी की प्रतिमा भेंट की गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया. बता दें कि आज से शुरू होकर ये मेला 15 फरवरी तक चलेगा.
आपको बता दें कि 34वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला भारतीय लोककला और परंपराओं की जीवंत बहुरंगी छटा बिखेरने को तैयार हो चुका है. दिल्ली से सटे फरीदाबाद में शनिवार से 34वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला शुरू हो रहा है. हिमाचल प्रदेश को सूरजकुंड मेले का थीम राज्य बनाया गया है.