हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति ने किया अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आगाज, CM जयराम ठाकुर भी रहे मौजूद

34वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला भारतीय लोककला और परंपराओं की जीवंत बहुरंगी छटा बिखेरने को तैयार हो चुका है. दिल्ली से सटे फरीदाबाद में शनिवार से 34वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला शुरू हो रहा है. हिमाचल प्रदेश को सूरजकुंड मेले का थीम राज्य बनाया गया है.

Surajkund fair 2020 news, अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला की न्यूज
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का शुभारंभ

By

Published : Feb 1, 2020, 9:22 PM IST

शिमला:फरीदाबाद में 1 फरवरी से शुरू हुए 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का फूल देकर स्वागत किया और गणेश की प्रतिमा देकर उनका अभिनंदन किया.

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उज्बेकिस्तान की ओर संयुक्त रूप से विघ्नहर्ता गणेश जी की प्रतिमा भेंट की गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया. बता दें कि आज से शुरू होकर ये मेला 15 फरवरी तक चलेगा.

आपको बता दें कि 34वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला भारतीय लोककला और परंपराओं की जीवंत बहुरंगी छटा बिखेरने को तैयार हो चुका है. दिल्ली से सटे फरीदाबाद में शनिवार से 34वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला शुरू हो रहा है. हिमाचल प्रदेश को सूरजकुंड मेले का थीम राज्य बनाया गया है.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में हिमाचल को थीम स्टेट बनने का सम्मान मिलने से प्रदेश की कला, संस्कृति व पर्यटन को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर मिला है. यह मेला हिमाचल के उत्पादों को विश्वस्तर पर नई पहचान दिलाने में सहायक होगा.

जयराम ठाकुर ने हरियाणा के सूरजकुंड में अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला-2020 के उद्घाटन अवसर पर कहा कि इस मेले में हिस्सा लेने का उद्देश्य हिमाचल के हथकरघा, हस्तशिल्प, फल उत्पाद, चाय, शहद, व्यंजन आदि को अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना और राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार पर्यटन क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है. वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति का स्वागत कर उन्हें हिमाचल की समृद्ध संस्कृति से अवगत करवाया.

ये भी पढ़ें- इस कुंड में स्नान करने से महिलाओं को होती है संतान प्राप्ति!

ABOUT THE AUTHOR

...view details