हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IAF में फ्लाइंग ऑफिसर बनीं शिमला की प्रेरणा, इन्हें दिया सफलता का श्रेय - फ्लाइंग ऑफिसर बनीं शिमला की प्रेरणा

राजधानी शिमला की रहने वाली प्रेरणा गुप्ता भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर नियुक्त हुई हैं. प्रेरणा ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, समर्पण और अपने माता-पिता, शिक्षकों, दोस्तों, विशेष रूप से अपने भाई से मिले सहयोग को दिया है, जो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में साॅफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं.

photo
फोटो

By

Published : Jun 22, 2021, 3:46 PM IST

शिमला: 'बेटियां किसी से कम नहीं' इस वाक्य को हिमाचल की बेटी ने पूरा कर एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है. राजधानी शिमला की रहने वाली प्रेरणा गुप्ता ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर नियुक्त हुई हैं.

प्रेरणा गुप्ता हाल ही में एयर चीफ मार्शल आरएस भदौरिया की अध्यक्षता में हैदराबाद के पास डुंडीगल वायु सेना प्रशिक्षण केंद्र में 161 अधिकारियों के साथ पासिंग आउट परेड समारोह में फ्लाइंग ऑफिसर नियुक्त हुई हैं. पिछले वर्ष पहले ही प्रयास में एएफसीएटी और एसएसबी परीक्षा पास करने के बाद भारतीय वायुसेना में चुना गया. इस वर्ष 19 जून, 2021 को प्रेरणा ने अकादमी में अपना प्रशिक्षण पूरा किया है.

कड़ी मेहनत और भाई के सहयोग से मिली सफलता

शिमला के लोरेटो काॅन्वेंट स्कूल से प्रेरणा ने स्कूली शिक्षा ग्रहन की है. उसके बाद आगे की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और अन्नामलाई विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है.

प्रेरणा के पिता राज्य के राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और माता केंद्र सरकार की कर्मचारी हैं. प्रेरणा गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, समर्पण और अपने माता-पिता, शिक्षकों, दोस्तों, विशेष रूप से अपने भाई से मिले सहयोग को दिया है, जो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में साॅफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ें:उपचुनाव को लेकर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने कसी कमर, प्रदेश संयोजक ने दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details