शिमला: भारत-पाक के मध्य 1971 में हुए युद्ध में भारत को मिली अभूतपूर्व जीत के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य देश भर में स्वर्ण जयंती मशाल समारोह का आयोजन किया जा रहा है. ज्ञात रहे कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में की ऐतिहासिक विजय में पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के पराक्रम के सम्मुख आत्मसमर्पण कर दिया था और भारत ने इस जीते हुए हिस्से को बांग्लादेश के रूप में मान्यता देकर एक नया देश बनाया था.
20 से 25 जनवरी के बीच विजय मशाल समारोह का आयोजन
शिमला मशाल समारोह के लिए एक्स सर्विस सेल ने भी गतिविधियां तेज कर दी हैं. एक्स सर्विसमैन सेल के इंचार्ज मदन मोहन पांडये और वेटरन्स इंडिया जिला शिमला इकाई के प्रेजीडेंट व कारगिल यौद्धा कैप्टन शामलाल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार विजय मशालें देशभर के चहुंमुखी दिशाओं में भिजवा रहे हैं और इसके शिमला जिला में 20 से 25 जनवरी के बीच विजय मशाल समारोह आयोजित होंगे.