हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बजट की तैयारियों में जुटा एमसी शिमला, पार्षदों समेत लोगों से लिए जा रहे सुझाव - अगले सप्ताह तक बजट पेश करेगा नगर निगम शिमला

नगर निगम शिमला अगले सप्ताह तक अपना वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने जा रहा है. इस् लेकर निगम के पार्षदों से भी बजट को लेकर राय भी ली जा रही है. बजट को लेकर महापौर की बुलाई बैठक से विरोधी धड़े ने दूरी बनाकर रखी. बीजेपी के कई पार्षद इस बैठक में सुझाव देने तक नहीं पहुंचे.

Preparations of budget of Municipal Corporation Shimla
नगर निगम शिमला के बजट को लेकर तैयारियां

By

Published : Feb 18, 2021, 7:15 PM IST

शिमला: नगर निगम शिमला अगले सप्ताह तक अपना वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने जा रहा है. ऐसे में इन दिनों नगर निगम बजट की तैयारियों में जुटा है. निगम की ओर से बजट को लेकर लोगों से सुझाव लिए जा रहे हैं.

निगम के पार्षदों से भी बजट को लेकर राय भी ली जा रही है. वीरवार को महापौर कार्यालय में पार्षदों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में 17 पार्षद ही मौजूद रहे. इसमें पार्षदों से बजट को लेकर अपनी राय रखी. अधिकतर पार्षदों ने पार्क, पार्किंग और एम्बुलेंस रोड़ बनाने के लिए बजट में अलग से बजट का प्रावधान करने का प्रस्ताव रखा.

वीडियो.

सड़कों को चौड़ा करने की मांग

नगर निगम के बैनमोर वार्ड की पार्षद किमी सूद ने कहा कि निगम बजट को लेकर सभी पार्षदों से राय ले रहा है. इसके तहत नगर निगम को शहर में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए सड़कों को चौड़ा करने के साथ वार्ड में एंबुलेंस रोड़ बनाने को लेकर अपनी प्राथमिकता दी गई है.

उन्होंने कहा कि शिमला शहर में वार्ड में एंबुलेंस रोड़ न होने के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा शहर में पानी के भारी भरकम बिल दिए जा रहे हैं, उस पर भी पार्षदों ने अपनी राय रखी है.

मर्ज एरिया के कम बजट के लेकर उठाए सवाल

मज्याठ वार्ड के पार्षद दिवाकर शर्मा ने कहा कि मर्ज एरिया को लेकर नगर निगम ने बजट कम कर दिया है. मर्ज एरिया के लिए तीन करोड़ बजट रखा गया था, लेकिन उसे भी कम कर दिया गया. इसके चलते क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में इस बजट में अलग से मर्ज एरिया में बजट में प्रावधान करने की मांग की गई है.

नदारद रहे विरोधी धड़े के पार्षद

बीजेपी शासित नगर निगम में ही गुटबाजी भी खुल कर सामने आ रही है. बजट को लेकर महापौर की बुलाई बैठक से विरोधी धड़े ने दूरी बनाकर रखी. बीजेपी के कई पार्षद इस बैठक में सुझाव देने तक नहीं पहुंचे. हालांकि निगम की ओर से सभी पार्षदों को बुलाया गया था. इस बैठक में कांग्रेस के सभी पार्षद मौजूद रहे, लेकिन बीजेपी के अपने पार्षदो ने दूरी बना कर रखी.

अगले सप्ताह तक बजट पेश करेगा नगर निगम

नगर निगम शिमला बजट 2021-22 के पेश होने को लेकर 20 फरवरी को निगम की वित्त कमेटी में फैसला लेगा. निगम अगले सप्ताह अपना बजट पेश कर सकता है. निगम की ओर से बजट को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं. शहरवासियों को निगम बजट में राहत देने की तैयारी में जुटा है.

ये भी पढ़ेंःकुल्लू के मझान गांव में आग लगने से मकान जलकर राख, चार परिवार बेघर

ABOUT THE AUTHOR

...view details