शिमला: नगर निगम शिमला अगले सप्ताह तक अपना वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने जा रहा है. ऐसे में इन दिनों नगर निगम बजट की तैयारियों में जुटा है. निगम की ओर से बजट को लेकर लोगों से सुझाव लिए जा रहे हैं.
निगम के पार्षदों से भी बजट को लेकर राय भी ली जा रही है. वीरवार को महापौर कार्यालय में पार्षदों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में 17 पार्षद ही मौजूद रहे. इसमें पार्षदों से बजट को लेकर अपनी राय रखी. अधिकतर पार्षदों ने पार्क, पार्किंग और एम्बुलेंस रोड़ बनाने के लिए बजट में अलग से बजट का प्रावधान करने का प्रस्ताव रखा.
सड़कों को चौड़ा करने की मांग
नगर निगम के बैनमोर वार्ड की पार्षद किमी सूद ने कहा कि निगम बजट को लेकर सभी पार्षदों से राय ले रहा है. इसके तहत नगर निगम को शहर में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए सड़कों को चौड़ा करने के साथ वार्ड में एंबुलेंस रोड़ बनाने को लेकर अपनी प्राथमिकता दी गई है.
उन्होंने कहा कि शिमला शहर में वार्ड में एंबुलेंस रोड़ न होने के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा शहर में पानी के भारी भरकम बिल दिए जा रहे हैं, उस पर भी पार्षदों ने अपनी राय रखी है.
मर्ज एरिया के कम बजट के लेकर उठाए सवाल