हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वर्चुअल रैली की तैयारियों में जुटी BJP, शिक्षा मंत्री ने VC पर तैयारियों का लिया फीडबैक - आरोग्य सेतु ऐप

शिक्षा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हिमाचल में होने वाली वर्चुअल रैलियों की समीक्षा की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर और अन्य डिजिटल तकनीकों के माध्यम से लोगों को जोड़ने के लिए आईटी तकनीक का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता इसके लिए सक्रिय कार्य करें.

Suresh bhardwaj
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज

By

Published : Jun 8, 2020, 10:54 PM IST

शिमला: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो संवाद कर वर्चुअल रैली की सफलता के लिए समन्वय स्थापित कर काम करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि तय रूप रेखा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों को इस रैली के साथ जोड़ा जाए, इसके लिए प्रत्येक स्तर पर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जानी आवश्यक है.

मंत्री ने कहा कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर और अन्य डिजिटल तकनीकों के माध्यम से लोगों को जोड़ने के लिए आईटी तकनीक का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता इसके लिए सक्रिय कार्य करें. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग वै-बेक्स को डाउनलोड कर रैली से जुड़ें. अधिक से अधिक डिजिटलाईजेशन तकनीक का प्रयोग करते हुए रैली के लिए निर्धारित संख्या को आमंत्रित किया जाए.

कोरोना संकटकाल के दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए सेवा व सहयोग कार्यों के प्रति उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और आने वाले समय में स्थिति अनुरूप चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गई सलाहों व मानकों की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके, इसके लिए कार्यकर्ता समाज को जागरूक करें.

आरोग्य सेतु ऐप प्रत्येक व्यक्ति की ओर से डाउनलोड किया जा सके इस संबंध में भी कार्यकर्ता प्रत्येक स्तर पर सहयोग प्रदान करें. कोरोना संक्रमण चुनौती के साथ जीने के लिए हमें चेहरे को अनिवार्य रूप से ढकने की आवश्यकता है, जिसे दैनिक जीवन का अंग बनाया जाना आवश्यक है.

सामाजिक दूरी के मानकों को अपनाया जाना, घर में बुजुर्गों, बच्चों व गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखना और डायबिटिक, श्वास अथवा अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के बाहर निकलने की पाबंदी जैसे नियमों को आवश्यक रूप से ध्यान में रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details