हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर पदम पैलेस में उमड़ा लोगों का हुजूम, यहीं होंगे राजा वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन - Raj Tilak of Vikramaditya Singh

शनिवार सुबह 11 बजे विक्रमादित्य सिंह का राज तिलक लगाया जाएगा. इसके बाद वीरभद्र सिंह की अंतिम यात्रा की तैयारियां होंगी. अंतिम संस्कार राज परिवार के पैतृक श्मशान घाट बड़ी बाग में किया जाएगा. बता दें कि अंतिम संस्कार के लिए काफी तादाद में लोगों के आने की संभावना है जिसको लेकर आज दरबार में सभी प्रकार की तैयारियां की जा चुकी हैं.

Photo
फोटो

By

Published : Jul 9, 2021, 6:34 PM IST

रामपुर: पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए रामपुर में लोगों का हुजूम लगा है. यहां पर वीरभद्र सिंह के अंतिम संस्कार के लिए सभी प्रकार की तैयारियां की जा चुकी हैं. अंतिम संस्कार राज परिवार के पैतृक श्मशान घाट बड़ी बाग में किया जाएगा.

वरिष्ठ नागरिक आत्माराम ने बताया कि राजा वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर को मुख्य हॉल में लोगों को दर्शन के लिए रखा जाएगा. सुबह होते ही पहले लोगों को दर्शन कराए जाएंगे. उसके बाद 11 बजे टीका विक्रमादित्य सिंह का राज तिलक लगाया जाएगा. उसके बाद अंतिम यात्रा की तैयारियां की जाएंगी. अंतिम संस्कार राज परिवार के पैतृक श्मशान घाट बड़ी बाग में किया जाएगा. बता दें कि अंतिम संस्कार के लिए काफी तादाद में लोगों के आने की संभावना है जिसको लेकर दरबार में सभी प्रकार की तैयारियां की जा चुकी हैं.

सुरक्षा की दृष्टि से रामपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. एसएचओ रामपुर संतोष ठाकुर ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रामपुर में 250 के करीब जवानों को तैनात कर दिया गया है. इसमें स्थानीय पुलिस के 120 जवान मौजूद हैं जो यातायात व्यवस्था से लेकर कानून व्यवस्था पर पूरी नजर बनाए रखेंगे. बड़े वाहनों के लिए वाया बजीरबावड़ी से होकर वाहनों की आवाजाही की जाएगी. रामपुर मुख्यालय से होकर सिर्फ छोटे वाहन और बसों की आवाजाही ही होगी.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की तरफ से वीरभद्र को अर्पित किए श्रद्धा सुमन, कहा: उनका जाना बहुत बड़ी क्षति

ABOUT THE AUTHOR

...view details