रामपुर: पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए रामपुर में लोगों का हुजूम लगा है. यहां पर वीरभद्र सिंह के अंतिम संस्कार के लिए सभी प्रकार की तैयारियां की जा चुकी हैं. अंतिम संस्कार राज परिवार के पैतृक श्मशान घाट बड़ी बाग में किया जाएगा.
वरिष्ठ नागरिक आत्माराम ने बताया कि राजा वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर को मुख्य हॉल में लोगों को दर्शन के लिए रखा जाएगा. सुबह होते ही पहले लोगों को दर्शन कराए जाएंगे. उसके बाद 11 बजे टीका विक्रमादित्य सिंह का राज तिलक लगाया जाएगा. उसके बाद अंतिम यात्रा की तैयारियां की जाएंगी. अंतिम संस्कार राज परिवार के पैतृक श्मशान घाट बड़ी बाग में किया जाएगा. बता दें कि अंतिम संस्कार के लिए काफी तादाद में लोगों के आने की संभावना है जिसको लेकर दरबार में सभी प्रकार की तैयारियां की जा चुकी हैं.