हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न व पंचायती राज चुनाव के लिए शिमला पुलिस की फुल तैयारी: एसपी मोहित चावला - Shimla Police news

शिमला में कोरोना काल में नए साल के जश्न की तैयारियों को लेकर शिमला पुलिस ने कमर कस ली है. नए साल में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए एसपी शिमला ने पुलिस एएसपी व डीएसपी के साथ बैठक आयोजित की.

Preparation of Shimla Police for Panchayati Raj elections and new year celebrations
एसपी मोहित चावला

By

Published : Dec 23, 2020, 6:21 PM IST

शिमला:पर्यटन स्थल पहाड़ों की रानी शिमला में कोरोना काल में नए साल के जश्न की तैयारियों को लेकर शिमला पुलिस ने कमर कस ली है. नए साल में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए एसपी शिमला ने पुलिस एएसपी व डीएसपी के साथ बैठक आयोजित की.

एसपी ने इन अफसरों को नए साल के जश्न व पंचायत चुनावों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए है. एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि कारोना काल में प्रोटोकॉल का पालन करवाने व नए साल के जश्न सहित पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की पुख़्ता किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने बताया कि नए साल के जश्न के लिए शिमला के 80 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं. यदि जश्न में भीड़ होती है तो पुलिस उससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पंचायत चुनावों में जहां जितनी जरूरत होगी पुलिस ड्यूटी देगी.

कोरोना नियमों का पालन करें व मास्क का सही प्रयोग करते रहे

एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि कोरोना संकट में लोगों से भी अपील की जा रही है कि वह कोरोना नियमों का पालन करें व मास्क का सही प्रयोग करते रहे. गौरतलब है कि राजधानी शिमला में प्रतिवर्ष सैकड़ो लोग क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए आते हैं और सभी होटल फुल रहते थे, लेकिन इस बार कोरोना संकट में आलम यह है की शिमला में नाइट कर्फ्यू है.

शहर में होटल खाली पड़े हैं, लेकिन पर्यटन विभाग का कहना है कि क्रिसमस व नए साल के लिए 80 फीसदी होटल की बुकिंग हो चुकी है. ऐसे में काफी संख्या में पर्यटक के शिमला आने की उम्मीद है ऐसे में पुलिस ने अपनी कमर कस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details