शिमला:प्रदेश में सेब सीजन शुरू होने वाला है. सेब सीजन को लेकर शिमला पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. शिमला जिले में 2 करोड़ सेब पेटी और 40,000 ट्रक के आने की उम्मीद है. ऐसे में जिला पुलिस ने सेब बागवानों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए फोन नंबर (8894728012) जारी किया है, जो 24 घंटे सेवा में रहेगा.
एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि इस बार अधिक सेब उत्पादन हुआ है, ऐसे में पुलिस की व्यवस्था भी अधिक लगाई गई है. उनका कहना था कि कुफरी से शोघी तक 5 पुलिस कंट्रोल रूम और 11 पुलिस बैरियर बनाए गए हैं. इसके अतिरिक्त कुफरी तक सड़क किनारे गाड़ियों को खाली करवाया गया है, जिससे जाम की स्थिति न पैदा हो. एसपी ने बताया कि अभी 200 पुलिस जवान तो तैनात हैं ही, साथ में सेब सीजन के लिए अतिरिक्त 25 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. जरूरत पड़ने पर इसे 3 गुना बढ़ा दिया जाएगा.