शिमलाःआईजीएमसी में भले ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही हो, लेकिन प्रशासन ने इससे निपटने के लिए खास इंतजाम किए हैं. प्रशासन ने मरीजों की संख्या बढ़ने पर अब यह निर्णय लिया है कि कोरोना के मरीजों को प्री-फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर में भर्ती किए जाएंगे. कोरोना के मरीजों के लिए आईजीएमसी में प्री-फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर बनाया गया है.
कोरोना मरीजों के लिए है पर्याप्त जगह
आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में इसमें अन्य मरीजों को भर्ती किया गया है, क्योंकि कोरोना के मरीजों में काफी कमी आ गई थी. अब कोरोना के मरीजों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है. इसके चलते इसे खाली करवाया जाएगा और इसमें कोरोना मरीजों को भर्ती करवाया जाएगा. आईजीएमसी में कोरोना के मरीजों को रखने के लिए कोई जगह की कमी नहीं है. यहां प्रदेश भर से गंभीर मरीज आते हैं. यह ऐसे मरीज होते हैं, जिन्हें वेंटिलेटर की जरूरत होती है. इसलिए प्रशासन ने हर बैड पर वेंटिलेटर की सुविधा का प्रावधान किया है.