शिमला:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य प्रतिभा सिंह ने प्रदेश भाजपा के तीनों लोकसभा व राज्यसभा सांसदों को अलग-अलग पत्र लिखकर प्रदेश में भारी बारिश व भूस्खलन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए एकजुटता के साथ प्रयास करने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाकर विशेष आर्थिक मदद लेने का आग्रह किया है.
प्रतिभा सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में भारी बारिश व बाढ़ से हुए भूस्खलन की वजह से भारी जानमाल का नुकसान हुआ है. प्रदेश में एक ओर जहां करोड़ों रुपये की चल व अचल संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है वहीं, इस आपदा से जन जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधियों की ऐसी आपदाओं के समय लोगों को राहत पहुंचाने व पुनर्वास कार्यों के प्रति बहुत बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है.
प्रतिभा सिंह ने कहा है कि राजनीति में भले ही हमारी विचारधारा अलग-अलग है पर हिमाचल प्रदेश के सांसद होने के नाते हमारा कर्तव्य बन जाता है कि प्रदेश में आई इस आपदा में हमसब एकजुट होकर प्रभावित लोगों की मदद करें और पुनर्वास कार्यों में प्रदेश सरकार का सहयोग करें. प्रतिभा ने कहा कि उनका मानना है कि हम सब सांसदों को एकजुट होकर प्रदेशहित में इस आपदा में राहत व पुनर्वास कार्यों में आपसी सहयोग करना चाहिए. इसी उद्देश्य से आप सभी को यह पत्र प्रेषित कर रही हूं.