शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव परिणामों ने हमेशा की तरह एक बार फिर से प्रदेश में राज बदल दिया. अब सत्ता कांग्रेस के हाथों में होगी, लेकिन बड़ी जीत मिलते ही कांग्रेस में सीएम की कुर्सी को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, हिमाचल में वीरभद्र सिंह विकास मॉडल पर विधानसभा चुनाव लड़ा गया था. (Pratibha Singh on the post of CM in Himachal )
प्रतिभा सिंह ने कहा कि, 'वीरभद्र सिंह के नाम पर हमने ये चुनाव लड़ा था. उन्हीं की तस्वीर देख कर और उनका काम देखकर लोगों ने वोट डाला है. वीरभद्र सिंह के अनेकों ऐसे काम थे, जो आज भी बोलते हैं. तो क्या आप वीरभद्र सिंह की फैमिली को नजरअंदाज कर सकते हैं, यह एक महत्वपूर्ण सवाल है. यह वही फैमिली है जिसने करीब 60 सालों तक प्रदेश की सेवा की है. वीरभद्र सिंह की फैमिली ने इस मुकाम तक प्रदेश को पहुंचाया है. वीरभद्र सिंह हर व्यक्ति के दिल में आज भी हैं और आज भी लोग उन्हें उसी तरह से याद करते हैं. ऐसे में लोगों की यह इच्छा है कि जो प्रदेश के लिए जो काम वीरभद्र सिंह ने किया उनकी फैमिली क्यों नहीं कर सकती. लोग कहते हैं कि वीरभद्र सिंह की पत्नी क्यों नहीं कर सकतीं उनका बेटा क्यों नहीं कर सकता है. जनता का कहना है कि हमें वीरभद्र सिंह की फैमिली से बहुत उम्मीदें हैं. मैं किसी व्यक्ति से खुद की तुलना नहीं करना चाहती. अगर मुझे जिम्मेदारी दी जाती है तो मुझे उस तरीके से निभाना है. अगर वो समझते हैं कि मैं उस पद के लिए फिट हूं, और लोगों की भावनाएं मुझसे जुड़ी हुई हैं तो ठीक है वे मुझे जिम्मेदारी दे सकते हैं. अब देखना यह है कि हाईकमान इसे कितना तवज्जो देगी, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.' (Himachal Pradesh elections result 2022) (HP election 2022)