शिमला:केंद्र की मोदी सरकार तानाशाह बन लोकतंत्र की हत्या कर रही है. यह बात आज शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कही. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि लोकतंत्र में अपनी बात को रखने वाले राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना एक शर्मनाक घटना है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी के बढ़ते कद को देखते हुए घबराई हुई है.
हाल ही में राहुल गांधी ने जो देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली उससे मोदी सरकार बौखला गई है, उन्हें आगामी चुनावों में हार का डर सता रहा है और इसलिए वह इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा से लोकप्रियता हासिल हुई है और उन्होंने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर भी सरकार को घेरा है. इसके कारण मोदी सरकार सहमी हुई है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में अडानी के बारे में लगातार सवाल किए है कि आखिर क्यूं अडानी को इस तरह फेवर किया जा रहा है. अडानी को पीएम मोदी ने कहां से कहां पहुंचा दिया है. पीएम मोदी अडानी को विदेश में घूमाते और वहां इनका परिचय कराते रहे हैं. देश में ही नहीं बाहर भी अडानी को प्रोजेक्ट किया गया ताकि उनका बिजनेस फैले.
राहुल गांधी इस पर सवाल कर रहे थे कि आखिर क्यों अडानी को प्रमोट किया जा रहा है. पीएम मोदी को चाहिए था कि वह इस पर संसद में अपना वक्तव्य देते लेकिन पीएम इस पर बोलने को तैयार नहीं है. इसके बाद राहुल गांधी पर यह कार्रवाई की गई है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में दिए बयान पर संसद में अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन उनको बोलने तक नहीं दिया गया.
अब राहुल गांदी की सदस्यता को खत्म करने के लिए तत्परता दिखाई गई. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के केस में जिस तेजी से सुनवाई कर फैसला आया और उसके बाद इतनी तत्परता उनकी सदस्यता को रद्द करना एक शर्मनाक घटना है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इसकी निंदा की है.