शिमला: तेलंगाना के हैदराबाद में शनिवार, 16 सितंबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. कांग्रेस कार्यसमिति की यह पहली बैठक थी. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी शामिल हुईं. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने हिमाचल में आई आपदा का भी जिक्र किया और केंद्र के प्रति रोष व्यक्त किया.
शुभकामनाओं के साथ तंज:कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. साथ ही साथ प्रतिभा सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने नई संसद पर झंडा फहराने के लिए आज का दिन चुना. जबकि इस समय सभी पार्टियां अपने-अपने काम से व्यस्त हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि ये ध्वजारोहण संसद के सत्र के समय होता, जब सभी पार्टियों के सांसद वहां मौजूद होते तो ज्यादा बेहतर रहता. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जानबूझ कर आज का दिन चुना, जब ध्वजारोहण के समय सिर्फ भाजपा के लोग ही मौजूद हैं.
'जी20 में हिमाचल के लिए बात करने गए सीएम':जी20 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शामिल होने पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि वो वहां सिर्फ हिमाचल के लिए बात करने गए थे. हालांकि उन्हें इसका मौका नहीं मिला, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के साथ व्यस्त रहे. प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बार भी हिमाचल की मदद को लेकर या इससे संबंधित कोई भी आश्वासन तक नहीं दिया. जिससे हिमाचल के लोगों को काफी निराशा हुई है.