शिमला:हिमाचल प्रदेशकीकांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा मोदी अपने जुमलों से लोगों को धोखा देते हैं. पीएम मोदी ने जनता से जो वादा किए, वो पूरे नहीं हुए. ऐसे में लोग आज खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. यही वजह है कि सभी विपक्षी पार्टियों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है. इसका उद्देश्य न केवल भाजपा के खिलाफ राजनीतिक ताकतों को एकजुट करना है, बल्कि देश को भी एकजुट करना है.
'मोदी सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए': इंडिया गठबंधन पर प्रतिभा सिंह ने कहा इसमें 23 से 24 पार्टियां शामिल हैं. दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से सभी पार्टियां वाकिफ हो गई हैं. उनको लगता है कि केंद्र सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है, फिर चाहे विदेश से कालाधन लाने की बात हो या बेरोजगारी का मुद्दा है. मोदी सरकार के वादे जुमले ही साबित हुए हैं. मोदी सरकार ने लोगों के हित्तों से खिलवाड़ किया है. यही वजह है कि सभी पार्टियों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है.
'देश को कांग्रेस से बड़ी उम्मीदें': प्रतिभा सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा देश आज गंभीर चुनौतियों से गुजर रहा है. लोकतंत्र की हत्या की जा रही हैं. संवैधानिक संस्थाओं के अधिकारों का हनन किया जा रहा हैं. उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं को एकजुट होकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का आग्रह करते हुए कहा कि देश को कांग्रेस से बड़ी उम्मीदें है, जिन्हें उन्हें हर हाल में पूरा करना है.
'मोदी सरकार ने जल्दबाजी में बुलाया विशेष सत्र': इंडिया बनाम भारत के मुद्दे पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार इस मसले को गलत तरीके से पेश कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की जनता पढ़ी-लिखी हैं और वह भली भातिं जानती हैं कि विपक्षी पार्टियों ने गंठबंधन का नाम इंडिया क्यों रखा है. प्रतिभा सिंह ने कहा मोदी सरकार ने संसद का विशेष सत्र जल्दबाजी में बुलाया है. संसद सत्र बुलाने की उड़ती-उड़ती खबर मिली है. इस सत्र को करवाने की मोदी सरकार की मंशा क्या है? इसकी कोई जानकारी नहीं है. केंद्र सरकार ने इसका एजेंडा जाहिर नहीं किया है. जब इस बारे में डिटेल केंद्र सरकार देगी, तभी इसके एजेंडे का पता चलेगा.