शिमला:हिमाचलप्रदेश में भारी बारिश के बाद बचाव व राहत कार्यों को लेकर जहां विपक्ष कांग्रेस सरकार को घेर रही है. वहीं कांग्रेस भी भाजपा पर पलटवार कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा भाजपा नेता आपदा की इस घड़ी में राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगें हैं. उन्होंने कहा सरकार की सारी मशीनरी राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं.
प्रतिभा सिंह का जयराम पर निशाना: प्रतिभा सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने सरकार पर राहत व बचाव कार्यों में असफल रहने का आरोप लगाया. प्रतिभा ने जयराम ठाकुर के इस बयान को पूरी तरह निराधार और लोगों को गुमराह करने वाला बताया. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार राहत व बचाव कार्यों में जुटी है. मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री कांग्रेस विधायक, नेता और सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में राहत कार्यों में दिन रात जुटे हैं.
सांसद ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा: प्रतिभा सिंह ने कहा वह स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं और लोगों से मिल रही है. लोग सरकार द्वारा चलाए गए राहत व बचाव कार्यो से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सभी प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है और उनकी हरसंभव मदद कर रही हैं. अब तक कुल्लू मनाली व लाहौल घाटी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 60 हजार से अधिक पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. राहत शिविरों में सभी लोगों को रहने खाने की समुचित व्यवस्था की गई हैं.
'हिमाचल के लिए भाजपा मांगें आर्थिक पैकेज':प्रतिभा सिंह ने कहा भाजपा नेताओं को आपदा की घड़ी में सरकार का सहयोग करते हुए केंद्र सरकार से राहत व पुनर्वास कार्यों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी इस आपदा के लिये प्रदेश को विशेष आर्थिक मदद जारी करने की पैरवी करनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि वह स्वयं भी दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से इस आपदा से निपटने के लिए विशेष आर्थिक मदद का आग्रह करेंगी.
ये भी पढ़ें:Himachal Disaster Relief Fund: हिमाचल में आपदा कोष का गठन, सीएम सुक्खू ने की सभी से सहयोग की अपील