रामपुर: शिमला जिले के रामपुर बुशहर में पावरग्रिड हिमाचल ट्रांसमिशन लिमिटेड ने 75 लाख रुपए की धन राशि से खनेरी अस्पताल के लिए सामान पहुंचाया है. इतनी बड़ी राशि का सामान आने से अब खनेरी अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पहले से बेहतर होंगी. खनेरी अस्पताल के लिए अभी तक किसी कंपनी द्वारा दिया गया ये सबसे बड़ा अंशदान है. विशेष बात ये है कि खनेरी अस्पताल में 75 लाख रुपए का सामान पहुंच भी गया है.
गौरतलब है कि पीएचटीएल और महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर प्रबंधन के बीच 9 नवंबर 2022 को एक एमओयू साइन हुआ था. जिसमें अस्पताल प्रबंधन ने कंपनी प्रबंधन से आवश्यक सामान की लिस्ट दी थी. जिसके बाद कंपनी ने इस सामान को लेकर अपने उच्च प्रबंधन से बात की और अस्पताल में इन जरूरी सामान के लिए 75 लाख की राशि स्वीकृत कर दी गई. कंपनी द्वारा दिए गए सभी सामान को अस्पताल के अलग-अलग विभाग में लगा दिया गया है.
कंपनी द्वारा दिए गए सामान को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को पीएचटीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके मिश्रा यहां पहुंचे. अस्पताल पहुंचने पर स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. प्रकाश डरोच सहित अन्य स्टाफ ने उनका जोरदार स्वागत किया. स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. प्रकाश डरोच ने कहा कि ये काफी खुशी की बात है कि कंपनी ने इतनी बड़ी राशि से अस्पताल के विभिन्न सामान को लेने के लिए स्वीकृत किया. डरोच ने कहा कि ये पहली बार है जब किसी कंपनी ने इतनी बड़ी राशि यहां के लिए दी हो.
वहीं, पीएचटीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों में ये शामिल है कि अपनी वर्ष भर का 2 प्रतिशत हिस्सा सामाजिक कार्यों में लगाना है. इसी तर्ज पर ये राशि अस्पताल के लिए स्वीकृत की गई है. उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने कम समय में ये सारा सामान खरीदा और उसे यहां लाया भी.
ये भी पढ़ें:आयुर्वेद विभाग किन्नौर ने शुरू की नई पहल, लोगों को निशुल्क दे रहा ऑनलाइन योग की कक्षाएं