शिमला: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के नेता सिरमौर में कुछ कहते हैं, तो शिमला जिले में उनका कोई और मत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जैसे बड़े नेता के स्वर्गवास के बाद एक रिक्त स्थान पैदा हो गया है. अब हर जिले से मुख्यमंत्री पैदा हो रहे हैं. अभी तो कांगड़ा से आवाज आई है, कुछ दिनों में सिरमौर और हमीरपुर से भी आवाज आएगी. ऊना जिला के कांग्रेसी तो बोल ही रहे हैं कि मुख्यमंत्री ऊना से होगा.
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि जहां तक उप चुनावों (by-elections) की बात है, भाजपा हमेशा चुनावों के लिए तैयारी है. जयराम सरकार ने प्रदेश में जो कार्य किये हैं उनको लेकर भाजपा चुनावी मैदान में जाएगी. भाजपा एकजुट होकर चुनावी मैदान में जाएगी. कांग्रेस के नेता मुद्दा विहीन हैं, उनकी बातों में कई दम नहीं हैं. इसलिए प्रदेश की जनता उनकी बातों में नहीं आएगी.