हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षकों के लिए सुनहरा मौका, केवल साक्षात्कार को आधार पर भरे जाएंगे विश्वविद्यालय के रिक्त पद - Dharmshala

प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र मौहली खनियारा धर्मशाला में भी शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को गेस्ट फैकल्टी के आधार पर भरा जाएगा. पदों को भरने के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया विश्वविद्यालय के अतिथि संकाय भवन में 16 अगस्त को होगी.

प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र खनियारा में शिक्षकों के रिक्त पदों की नियुक्ति

By

Published : Aug 10, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 4:21 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र मौहली खनियारा धर्मशाला में भी शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों को गेस्ट फैकल्टी के आधार पर भरा जा रहा है. क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में तीन शिक्षकों की नियुक्ति गेस्ट फैकल्टी के आधार पर की जा रही है. इसमें 2 पद इतिहास और 1 पद हिंदी विषय के लिए भरा जा रहा है.

इन तीन पदों को भरने के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया करवाई जाएगी. यह प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अतिथि संकाय भवन में 16 अगस्त को होगी. गेस्ट फैकल्टी को आधार पर तैनात किए गए शिक्षकों को 500 रुपये प्रति लेक्चर यानि ₹25,000 प्रति माह दिए जाएगे. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन उनके साक्षात्कार के बाद किया जाएगा. योग्य अभ्यर्थी को ही गेस्ट फैकल्टी के तहत नौकरी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:नशे के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता, 820 ग्राम चरस के साथ 2 गिरफ्तार

आवेदक को प्लेन पेपर पर एक एप्लीकेशन और क्वालिफिकेशन क्षेत्रीय केंद्र खनियारा को जमा करवानी होगी. गेस्ट फैकल्टी के तहत अभ्यर्थियों की यह तैनाती शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए की गई है. जब तक अभ्यर्थी के तैनाती पद पर कोई अनुबंध या नियमित रूप से शिक्षक की भर्ती नहीं होती तब तक ही वह शिक्षक उस पद पर नौकरी कर सकता है.

Last Updated : Aug 10, 2019, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details