हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिज मैदान पर परेड रिहर्सल के लिए पहुंचे डाककर्मी, 26 जनवरी को खाकी वर्दी और नेहरू टोपी में आएंगे नजर - रिज मैदान पर होने वाली परेड

गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिज मैदान पर होने वाली परेड की रिहर्सल में पहली बार डाक कर्मी शामिल हुए. यह सुझाव चीफ पोस्ट मास्टर जनरल स्मिता कुमार का था जिन्होंने यह पहल की है.

postman cadre rehearsed on ridge maidan
रिज मैदान पर परेड की रिहर्सल के लिए पहुंचे डाककर्मी

By

Published : Jan 20, 2020, 7:31 PM IST

शिमलाः गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिज मैदान पर होने वाली परेड की रिहर्सल में पहली बार डाक कर्मी शामिल हुए. डाक कर्मियों की इस टुकड़ी में 28 पोस्टमैन शामिल हैं और परेड की तैयारी में पसीना बहा रहे हैं. रिज मैदान पर हो रही रिहर्सल में अन्य 22 टुकड़ियों के साथ डाक कर्मियों के कदम मिल सके इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है. मार्च इस परेड के लिए पुलिस कर्मी डाक कर्मियों के मार्गदर्शन कर रहे हैं.

यह पहली बार है तब डाक कर्मी रिज मैदान पर होने वाली परेड में भाग ले रहे हैं. यही वजह भी है कि उन्हें मार्चपास्ट सका अनुभव नहीं है, ऐसे में प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें 26 जनवरी की परेड के लिए पूरी तरह से तैयार किया जा सके.

वीडियो.

रिज मैदान पर सोमवार सुबह से ही रिहर्सल का दौर लगातार जारी रहा, जिसमें डाक कर्मियों के साथ ही अन्य 22 टुकड़ियां में पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, आईटीबीपी के जवान, एक्स सर्विसमेन, फायर, होमगार्ड्स, एनसीसी,स्काउट एंड गाइड के बच्चे इस रिहर्सल में भाग ले रहे थे.

शिमला जीपीओ के सीनियर पोस्ट मास्टर हरिदत्त शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी को रिज मैदान पर होने वाली परेड में पहली बार डाक कर्मियों को भी शामिल किया गया है. यह सुझाव चीफ पोस्ट मास्टर जनरल स्मिता कुमार का था जिन्होंने यह पहल की है.

इस पहल को करने के पीछे की वजह यह है कि जो पोस्टमैन लोगों के बीच विषम परिस्थितियों में भी डाक पहुंचाने का काम कर करता है. ऐसे में इन पोस्टमैन को भी यह अवसर मिलना चाहिए कि वह इस भव्य परेड का हिस्सा बन सके.

ये भी पढ़ेंः किन्नौर के रिब्बा गांव में ग्लेशियर से करीब 60 लाख का नुकसान, ग्रामीणों ने की ये मांग

26 जनवरी को जब रिज मैदान पर गणतंत्र दिवस की भव्य परेड में पोस्टमैन अपनी खाकी वर्दी के साथ ही नेहरू टोपी में नजर आएंगे और परेड की शोभा को बढ़ाएंगे. हरिदत्त शर्मा ने बताया कि यह ड्रेस कोड परेड के लिए निर्धारित किया गया है, जिसमें पोस्टमैन अपनी वर्दी तो पहनेंगे ही इसके साथ ही खाकी नेहरू टोपी भी उन्हें पहनाई जाएगी, जिसे की खास अवसरों पर पोस्टमैन पहनते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details