हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुलझा पोर्टमोर स्कूल में छात्रा को थप्पड़ मारने का मामला, महिला सुरक्षा कर्मी ने मांगी माफी

पोर्टमोर स्कूल शिमला में कुछ दिन पहले हुआ थप्पड़ विवाद एसएमसी कमेटी में सुलझ गया है. छात्रा को थप्पड़ मारने वाली महिला गार्ड ने इस मामले पर लिखित में माफीनाम दिया है.

Portmore School shimla Case of slap to student is solved

By

Published : Nov 2, 2019, 10:49 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला की प्राथमिक पाठशाला पोर्टमोर में महिला सुरक्षा कर्मी के स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा को थप्पड़ मारने का मामला सुलझ गया है. मामले में महिला सुरक्षा कर्मी ने छात्रा के अभिभावकों से माफी मांग ली है.

स्कूल हेड ने भी महिला सुरक्षा कर्मी को हिदायत दी है कि आगे से इस तरह से किसी भी बच्चे पर हाथ ना उठाया जाए. उक्त मामले को लेकर सबसे पहले स्कूल प्रबंधन महिला सुरक्षा कर्मी को लेकर महिला थाने गए थे, जहां महिला सुरक्षा कर्मी ने भी छात्रा को थप्पड़ मारने पर अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी थी.

इसके बाद स्कूल में बुलाई गई एसएमसी की बैठक छात्रा के माता पिता भी शामिल थे. एसएमसी ने अभिभावकों से भी मामले में कार्रवाई की राय ली. छात्रा के अभिभावकों ने भी महिला सुरक्षा कर्मी को आगामी समय में किसी भी बच्चे पर हाथ ना उठाने की हिदायत देने की मांग की.

स्कूल हेडमास्टर संजीव जिस्टू ने कहा कि महिला सुरक्षा कर्मी से इस विषय में माफीनामा लिखित रूप में भी लिया गया है. वहीं, छात्रा के अभिभावकों ने भी कहा कि उन्होंने मामले में कोई भी शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं करवाई है. महिला सुरक्षा कर्मी सहित स्कूल में तैनात अन्य सुरक्षा कर्मियों को भी यह निर्देश ओर हिदायत दी है कि वह स्कूल के किसी भी बच्चे पर हाथ ना उठाएं.

बता दे कि प्राथमिक पाठशाला पोर्टमोर में महिला सुरक्षा कर्मी ने चौथी कक्षा की छात्रा निशा को उसके क्लास में पढ़ने वाली एक अन्य छात्रा के साथ लड़ने पर थप्पड़ मार दिया था. थप्पड़ लगने से छात्रा डर गई और बेहोश हो गई जिसके बाद मामला बढ़ गया और पुलिस तक जा पहुंचा था. हालांकि छात्रा को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई थी और उसे अस्पताल भी ले जाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details