शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र में जनवरी सत्र की प्रवेश प्रक्रिया के लिए एचपीयू 15 जनवरी से पोर्टल नहीं खोल पाया है. इसके चलते प्रवेश प्रक्रिया के लिए तिथि को बढ़ाकर 22 जनवरी कर दिया गया है. छात्र इक्डोल में यूजी, पीजी, प्रोफेशनल, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज में प्रवेश के लिए 22 जनवरी से आवेदन शुरू कर सकते हैं.
प्रवेश प्रक्रिया के लिए 22 जनवरी को ऑनलाइन पोर्टल खोला जाएगा. इसके बाद छात्रों को अपनी इच्छानुसार कोर्स में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्र एचपीयू या एचपीयू इक्डोल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. वहीं, छात्रों के लिए कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है. छात्र 22 जनवरी से 20 फरवरी तक कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं. एचपीयू की ओर से पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है.
यह अधिसूचना एचपीयू इक्डोल के निदेशक कुलवंत सिंह पठानिया की ओर से जारी की गई है. निदेशक ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों के चलते 15 जनवरी को पोर्टल नहीं खुल पाया है. इस वजह से तिथि को बढ़ाकर 22 जनवरी कर दिया गया है.