शिमला: प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर अभियान चला रही है, लेकिन इस प्लास्टिक से कुछ लोग अपना रोजगार भी कमा कर रहे हैं. ठियोग में एक परिवार दिन भर शहर से प्लास्टिक इकट्ठा कर उसे बेचकर अपना गुजारा कर रहा है.
बता दें कि ये इस परिवार के लोग दिन भर सड़कों और गलियों में घूमकर शहर का सारा प्लास्टिक इकट्ठा कर उसे 20 रुपये किलो के हिसाब से बेच रहे हैं. इनका का कहना है कि प्लास्टिक उठाने का काम दिनभर चला रहता है. कई बार बारिश में काम कम होता है लेकिन कई बार इतना काम हो जाता है कि एक हजार से 12 सौ तक की दिहाड़ी लग जाती है. उन्होंने कहा कि जबसे प्रदेश सरकार ने प्लास्टिक को बंद करने का फैसला लिया है तब से चिंता भी सत्ता रही है कि कैसे घर का गुजारा करेंगे. लेकिन फिलहाल ये लोग इस बात से भी खुश है कि सरकार 75 रुपये किलो के हिसाब से प्लास्टिक की खरीद करेगी.