शिमला:हिमाचल प्रदेश में शनिवार को हुए मतदान के दौरान कई जगह ईवीएम और वीवीपैट मशीनें खराब हो गईं. इसक चलते देर शाम तक वोटिंग होती रही और वोटिंग के आंकड़ें भी देर रात तक निवार्चन विभाग को पहुंचे. हिमाचल में 74 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. अब पोस्टल बैलेट की गणना होना बाकी है. इससे राज्य में एक से दो फीसदी मतदान बढ़ सकता है.
सिरमौर जिला में 32 जगहों पर मशीनों में खराबी आईं, जिनमें 12 वीवीपैट, 15 कंट्रोल यूनिट और 5 बैलेट यूनिट शामिल थीं. मंडी जिले में 20 वीवी पैट और 10 कंट्रोल यूनिट की शिकायतें आईं. इसी तरह चंबा जिला, कुल्लू जिला, कांगड़ा जिला, बिलासपुर, ऊना जिला में भी कुछ एक जगहों मशीनों में खराबी आने से देर शाम तक मतदान चलता रहा. हालांकि, निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान केंद्रों के लिए अतिरिक्त मशीनें भेजी गई थी, मगर दोबारा मतदान शुरू करने में काफी समय लगा. इस तरह निवार्चन विभाग को वोटिंग के आंकड़े को कंपाइल करने में काफी समय लग गया.
पोस्टल बैलेट की गणना करना है बाकी: हिमाचल में अभी बैलेट पेपरों की गणना करना बाकी है. ऐसे में वोटिंग का प्रतिशत एक से दो फीसदी बढ़ने के आसार हैं. हिमाचल में चुनाव आयोग ने अबकी बार पांच कैटेगरी को बैलेट पेपर जारी किए हैं, इनमें दिव्यांग, 80 साल से अधिक के मतदाता, आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मचारी, मतदान प्रक्रिया में शामिल कर्मचारियों के अलावा सर्विस वोटर शामिल हैं.