शिमला: भारत चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) की घोषणा कर दी है. प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव (Himachal election date) होंगे और 8 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे (Himachal election result date) आएंगे. वहीं, शिमला जिला प्रशासन ने सभी आठ सीटों पर चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. शिमला जिले में कुल 1044 पोलिंग बूथ पर 5 लाख 83 हजार 949 वोटर मतदान करेंगे. इनमें 2 लाख 98 हजार 171 पुरुष और 2 लाख 85 हजार 778 महिला मतदाता शामिल हैं.
चुनावी तैयारियों को लेकर शनिवार को शिमला जिले के उपायुक्त और निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी (DC Shimla Aditya Negi) ने कहा कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन विशेष प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिले की शिमला शहरी विधानसभा सीट (Shimla Urban Assembly seat) पर मतदान प्रतिशत कम दर्ज किया जाता है. इसे बढ़ाने के लिए भी प्रशासन विशेष प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है.