शिमला: दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के बाद सड़क से लेकर सियासी गलियारों तक जैसे कोहराम मचा है. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर हिमाचल की राजधानी शिमला तक सियासत गर्माई हुई है.
सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही से पहले कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने JNU में हुई हिंसा को लेकर सीधे-सीधे केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही और अब शिक्षण संस्थानों का माहौल खराब कर रही है.
बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस के प्रदर्शन के जवाब में नूरपुर से विधायक राकेश पठानिया ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की देश विरोधी सोच और डिवाइड एंड रूल की नीति के कारण देश का माहौल खराब हो रहा है. पठानिया ने JNU हिंसा से लेकर CAA को लेकर मचे कोहराम का ठीकरा कांग्रेस के सिर फोड़ते हुए कहा कि आज देश कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक सूत्र में बंध रहा है लेकिन कांग्रेस को ये रास नहीं आ रहा.