शिमला:हिमाचल प्रदेश में भर्तियों में हो रही देरी को लेकर सता पक्ष और विपक्ष में जमकर बयानबाजी हो रही है. भर्ती में देरी को लेकर दोनों एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. जहां पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर युवाओं से वादाखिलाफी करने के आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार एक भी भर्ती नहीं निकाल पाई है. वहीं, पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है. दोनों कहा भर्तियों में देरी के लिए जयराम ठाकुर जिम्मेदार हैं.
अनिरूद्ध सिंह और आशीष बुटेल का जयराम पर पलटवार: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ. पिछली सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक होते रहे, लेकिन तत्कालीन भाजपा सरकार ने आंखें मूंदे रखी. पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान पैसे लेकर चुनिंदा व्यक्तियों को पेपर बेचे जाते रहे और यह गोरखधंधा बेरोकटोक जारी रहा.
'पेपर लीक मामला भाजपा सरकार की देन': अनिरुद्ध सिंह और आशीष बुटेल ने कहा आज जितनी भी परीक्षाओं के परिणाम लटके हुए हैं, उनके लिए जयराम ठाकुर जिम्मेदार हैं. यही नहीं पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला भी पूर्व भाजपा सरकार की देन है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रहते हुए जयराम ठाकुर ने किसी भी दोषी पर कोई कार्रवाई नहीं की. अब सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने उन पोस्ट कोड के परीक्षा परिणाम निकालने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है, जो विजिलेंस जांच के दायरे से बाहर हैं.