शिमला:हिमाचल को केंद्र से मिलने वाली आपदा राहत राशि को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी दलस भाजपा के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. एक ओर भाजपा हिमाचल को केंद्र की ओर से राहत राशि मिलने का दावा कर रही है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस सरकार इससे इनकार कर कर रही है. राजस्व मंत्री ने जगत सिंह नेगी ने कहा केंद्र सरकार की ओर किसी भी मंत्री या नुमाइंदे ने हिमाचल के लिए आपदा में राहत राशि की कोई भी घोषणा अभी तक नहीं की है. प्रदेश को जो राशि केंद्र ने दी है, वो हर साल रूटीन में दी जाती है. मौजूदा आपदा के लिए कोई राहत राशि नहीं दी गई है.
वहीं, हिमाचल सरकार के मंत्रियों द्वारा आपदा के अलग-अलग आंकड़े पेश करने के बीजेपी के आरोपों पर जगत सिंह नेगी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा भाजपा आंकड़े के मायाजाल में उलझा रही है. इनके नेताओं को डर है कि केंद्र की ओर से हिमाचल को कोई पैकेज न देना पड़े. भाजपा की ओर से आपदा पर ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने के सुझाव पर जगत सिंह नेगी ने कहा शुक्र है कि तूफान निकलने के बाद भाजपा को अक्ल तो आई.
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राहत मैनुअल को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब मकानों के क्षतिग्रस्त होने पर एक लाख रुपए मिलेंगे, यह राशि एसडीआरआफ के तहत मिलने वाली 1.30 लाख रुपए की राशि से अलग है. इसी तरह दुकानों और ढाबों को नुकसान होने पर भी एक लाख का मुआवजा मिलेगा. कृषि और बागवानी योग्य भूमि में बाढ़ से सिल्ट आने पर मुआवजा 5000 रुपये प्रति बीघा कर दिया गया है.