हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल से सत्ता और विपक्ष कंगना का एक स्वर में सर्मथन करते नजर आए - congress leaders on kangana ranaut

कंगना रनौत के ऑफिस पर हुई कार्रवाई के मामले में हिमाचल से सत्ता और विपक्षी नेता एक स्वर में कंगना के सर्मथन करते नजर आए. भाजपा की ओर से सीएम जयराम, गोविंद ठाकुर, राकेश पठानिया और कांग्रेस की ओर से मुकेश अग्निहोत्री व सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कंगना का सर्मथन किया है.

kangana
kangana

By

Published : Sep 9, 2020, 11:14 PM IST

शिमला:सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से कंगना महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड को निशाने पर लेती आई है. अब यह कंगना बनाम महाराष्ट्र सरकार की चुकी है. कंगना की लगातार टिप्पणियों के बाद तमाम सियासी नेता भी इस लड़ाई में कूद गए हैं. कंगना के रिश्तेदारों से लेकर हिमाचल के सत्ता और विपक्षी नेताओं की ओर से भी जमकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

सोमवार को हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी कंगना और महाराष्ट्र सरकार का मुद्दे पर बहस हुई. सीएम जयराम ने मुंबई में कंगना के ऑफिस को तोड़ने की निंदा करते हुए कहा कि कंगना रनौत ने अपनी सिर्फ आवाज बुलंद की और कुछ बातों का जिक्र किया है. जिस पर प्रतिशोध की भावना से महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के ऑफिस पर कार्रवाई की है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.

वीडियो.

वहीं, वन मंत्री राकेश पठानिया ने कंगना के ऑफिस पर कार्रवाई को महाराष्ट्र सरकार की एक घटिया हरकत करार दिया है. साथ ही कहा कि हिमाचल के साथ पूरा देश कंगना रनौत के साथ है और हमें उन पर गर्व है.

वीडियो.

दूसरी ओर विपक्षी नेता मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सिंह सुक्खू भी कंगना रनौत के सर्मथन करते नजर आए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमारी केवल इतनी सी चिंता थी कि हिमाचल की बेटी कंगना और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए. केंद्र और प्रदेश सरकार ने इसका पूरा ख्याल रखा है.

वीडियो.

इसके साथ ही सुक्खू ने कहा कि कंगना और महाराष्ट्र सराकर के इस मामले को कांग्रेस बीजेपी के चश्में से देखने की जरूरत नहीं है.

पढ़ें:उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा- कंगना रनौत

पढ़ें:मुंबई में कंगना के ऑफिस पर चला बुलडोजर, शिमला में प्रियंका गांधी का घर तोड़ने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details