शिमला: हिमाचल प्रदेश छोटा पहाड़ी राज्य है. यहां विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. राज्य का सबसे बड़ा जिला कांगड़ा है और यहां कुल 15 निर्वाचन क्षेत्र हैं. उसके बाद मंडी जिले का नंबर आता है. मंडी जिले में कुल दस विधानसभा सीटें हैं. ऐसे में कुल मिलाकर दो जिलों में ही 25 विधानसभा क्षेत्र आ जाते हैं. यही कारण है कि हिमाचल की सत्ता का रास्ता कांगड़ा व मंडी से होकर निकलता है. कांगड़ा से पहले शांता कुमार दो बार सीएम रह चुके हैं. मंडी को जयराम ठाकुर के तौर पर पहली बार सत्ता की सरदारी मिली है.(Himachal Pradesh Election 2022) ( BJP won 11 seats in kangra in 2017 ) (political equations of kangra and mandi)
यदि मंडी सीएम जयराम ठाकुर के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ी रही और कांगड़ा में भाजपा पिछला कमाल दोहरा पाई तो उसके लिए सत्ता का रास्ता आसान हो जाएगा. वहीं, इससे उल्ट हुआ तो हिमाचल में कांग्रेस का रिवाज जारी रहने यानी पांच साल बाद सत्ता पलटने का दावा सच साबित होगा. खैर, दोनों दलों के दावों की सच्चाई 8 दिसंबर को सामने आ जाएगी. फिलहाल, यहां कांगड़ा व मंडी जिले का आंकलन जरूरी है. (15 assembly seats in Kangra district) (10 assembly seats in mandi district) (Political analysis of Kangra district) (Political analysis of mandi district)
कांगड़ा जिले में वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा को 15 में से 11 सीटें हासिल हुई थीं. इसी तरह मंडी जिले में दस में से नौ सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए थे. जोगिंद्रनगर से प्रकाश राणा निर्दलीय जीते थे और बाद में भाजपा में शामिल हो गए. वहीं, कांगड़ा के देहरा निर्वाचन क्षेत्र से होशियार सिंह निर्दलीय चुनाव में जीत हासिल कर भाजपा को समर्थन दे रहे थे. बाद में वे भाजपा में भी शामिल हुए, लेकिन यहां से टिकट रमेश धवाला को मिला तो वे निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद गए.
देखा जाए तो वर्ष 2017 में कांगड़ा व मंडी ने भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने में सहायता की थी. सत्ता में आने पर भाजपा ने कांगड़ा से बिक्रम सिंह ठाकुर, विपिन परमार व सरवीण चौधरी को कैबिनेट मंत्री बनाया. बाद में विपिन परमार विधानसभा अध्यक्ष बने और राकेश पठानिया को मंत्री पद मिला. मंडी जिले से सीएम जयराम ठाकुर के अलावा महेंद्र सिंह ठाकुर, अनिल शर्मा मंत्री बने. आश्रय शर्मा के कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ने पर अनिल शर्मा को मंत्री पद छोड़ना पड़ा था. अब अनिल शर्मा फिर से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े हैं.