शिमला: साक्षरता सहित उच्च शिक्षा के मामले में चमकदार तस्वीर वाले राज्य हिमाचल प्रदेश में भी वाइस चांसलर जैसा पद निर्विवाद नहीं रहा है. नब्बे के दशक के बाद की स्थितियों का आकलन करें तो वीसी की कुर्सी पर विचारधारा विशेष की नियुक्ति का शोर मचता रहा है. जिस पार्टी सत्ता होती है, वीसी की पोस्ट पर उसी के समर्थक की नियुक्ति का आरोप लगता रहा है.
हिमाचल में कांग्रेस और भाजपा ही मुख्य राजनीतिक दल हैं. नब्बे के दशक के बाद यहां जिस भी पार्टी की सरकार रही, उसी ने अपने समर्थक माने जाने वाले प्रोफेसर को वीसी की कुर्सी पर बिठाया. इसका नुकसान ये हुआ कि वाइस चांसलर जैसा प्रतिष्ठित पद विवादों में आ गया.
छात्र इन आरोपों को लेकर आंदोलनरत भी रहे हैं
हिमाचल यूनिवर्सिटी का आकंलन करें तो यहां नियुक्तियों में भेदभाव, प्रश्नपत्र घोटालों और निर्माण कार्य में धांधली के आरोप लगते रहे हैं. छात्र इन आरोपों को लेकर आंदोलनरत भी रहे हैं. ये बात अलग है कि हिमाचल विश्वविद्यालय से निकले छात्र नेता प्रदेश व देश की सत्ता में अहम भूमिका में हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी का राजनीतिकरण रोकने में किसी की भी दिलचस्पी नहीं रही है.
हिमाचल में निजी यूनिवर्सिटियों का दौर आया तो वहां होने वाले फर्जी डिग्री कांड से प्रदेश यूनिवर्सिटी पर भी असर पड़ा. लाखों रुपए में डिग्री बेचने के मामले सामने आए हैं. निजी यूनिवर्सिटियों पर शिकंजा कसा गया और जांच आज भी चल रही है.
पत्रकारिता में सक्रिय सीनियर जर्नलिस्ट धनंजय शर्मा का कहना है कि यदि वीसी की कुर्सी पर अकादमिक गतिविधियों को प्राथमिकता देने वालों की नियुक्ति की जाए तो ज्ञान के इस मंदिर की गरिमा बरकरार रहेगी. यदि परिवार का मुखिया बेहतर हो तो अन्य सदस्यों को वो बेहतरीन बना देता है.
योग्य व्यक्ति किसी भी किस्म के भाई-भतीजावाद को बढ़ावा नहीं देगा. वहीं, सत्ता के साथ चलने के कारण वीसी के पद की गरिमा भी कम होती है. कभी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कमान यानी वीसी की कुर्सी को डॉ. केसी मल्होत्रा और प्रोफेसर एचपी दीक्षित जैसे एकेडेमिशयन सुशोभित करते थे.
वीसी की नियुक्ति का अर्थ
वे अपने बेहतरीन प्रशासन और छात्रों के हित में काम करने के लिए विख्यात थे. यूनिवर्सिटी को अमूमन ज्ञान का महामंदिर कहा जाता है. यहां वीसी की नियुक्ति का अर्थ यही है कि यूनिवर्सिटी का माहौल सृजनात्मक हो और अध्ययनरत छात्र-छात्राएं आगे चलकर समाज की सेवा में योगदान दे सकें.
हिमाचल विश्वविद्यालय समरहिल शिमला में पिछले दो दशकों से वीसी का पद किसी न किसी विवाद में रहा है. कभी भर्ती में भाई-भतीजावाद तो कभी चहेतों को नियमों के खिलाफ नियुक्तियां देना. यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी डॉ. एडीएन वाजपेयी के कार्यकाल में भर्ती घोटाला सामने आया था. हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ने ये मामला उठाया था.
भर्तियों में नियमों की अनदेखी
डॉ. वाजपेयी के साथ खास बात ये थी कि वे भाजपा सरकार के भी चहेते माने जाते थे और कांग्रेस ने भी उनको वीसी के पद पर बनाए रखा था. उनके कार्यकाल में आरोप लगा कि भर्तियों में नियमों की अनदेखी की गई. यूजीसी की तरफ से तय नेट, सेट की जरूरी शैक्षणिक योग्यता और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए एकीकृत हिमालयन अध्ययन संस्थान (आईआईएचएस) में चहेतों को लाभ दिया गया.
परियोजना में निर्धारित पारिश्रमिक पर काम कर रहे कर्मचारियों को वित्त अधिकारी की एकल सदस्य कमेटी की सिफारिशों से सीधे पे-बैंड 15,500-39100 में नियमित कर दिया. इसके लिए वीसी ने अपनी विशेष शक्तियों जैसे 12-सी का प्रयोग किया, जो कि गलत है.
शक्तियों का केंद्रीकरण होने से बढ़ी मनमानी