हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साल 2022 में 1.27 करोड़ पर्यटक पहुंचे हिमाचल, सैलानियों की सुविधा के लिए शिमला में मंथन

आज हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. देश-विदेश के पर्यटक शिमला से लेकर मनाली तक मौजूद रहकर यहां की खूबसूरती का दीदार कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर पर्यटकों की सुविधाओं को लेकर मंथन का दौर जारी है. इसी बीच यह आंकड़ा सामने आया कि 2022 में 1.27 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों ने हिमाचल की वादियों को निहारा. (Police Workshop for Tourists)

पर्यटकों की सुविधाओं पर मंथन
पर्यटकों की सुविधाओं पर मंथन

By

Published : Feb 7, 2023, 8:57 AM IST

Updated : Feb 7, 2023, 12:27 PM IST

शिमला:हिमाचल की खूबसूरती निहारने और फुर्सत के पल बिताने के लिए हर साल कई पर्यटक आते हैं. देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शिमला में 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. हिमाचल में देश के अलग-अलग राज्यों से नहीं दुनियाभर से पर्यटक आते हैं. पर्यटकों की सुविधा का ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने सोमवार से 5 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया जिसमें इस बात पर मंथन हुआ कि पर्यटकों को किस तरह की सुविधाएं मिलनी चाहिए. इस कार्यशाला में टूरिस्ट पॉलिसी विषय पर हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से आए 35 पुलिस प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जा रहा है.

23 हजार से ज्यादा विदेशी पर्यटक पहुंचे:साल 2022 में जनवरी से लेकर अक्टूबर तक 1.27 करोड़ पर्यटक हिमाचल पहुंचे थे. इनमें से 23,283 विदेशी सैलानी थे. ये आंकड़ा पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार वर्ष, 2022 के 31 अक्टूबर तक का है. यानी अगर सालभर का आंकड़ा जोड़ें तो ये डेढ करोड़ से कहीं अधिक पहुंच जाएगा. पर्यटन हिमाचल की आर्थिकी का सबसे बड़ा जरिया है, हर साल पर्यटकों की आमद बढ़ाने के लिए उनकी जरूरतों का ख्याल रखना होगा.

पर्यटकों की सुविधाओं पर मंथन: हिमाचल में पर्यटकों की सुविधाओं में किस तरह का इजाफा किया जाए, इसको लेकर अभी 4 दिन और मंथन चलेगा. एएसपी टीटीआर नरवीर राठौर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस के पर्यटक यातायात एवं रेलवे विभाग द्वारा पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 5 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में टूरिस्ट पॉलिसी विषय पर हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों 35 पुलिस प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य: इस कार्यशाला का उद्देश्य विदेशी और घरेलू पर्यटकों को सुविधा, मार्गदर्शन, सुरक्षा प्रदान करना होगा. वहीं, इस बात पर भी मंथन किया जाएगा कि पर्यटकों को धोखेबाज़ों, जेबकतरों, छेड़खानी, नशीले पदार्थों आदि से बचाव के लिए किस दिशा में बेहतर काम किया जा सकता है. वहीं, परिवहन से लेकर आवास तक कैसे मुहैया कराया जा सकता है. इसको लेकर भी कार्यशाला में बातचीत होगी.

हिमाचल में 6 साल का पर्यटकों का आंकड़ा:जानकारी के मुताबिक साल 2017 में 191,30,541 पर्यटक पहुंचे, जिनमें 470,992 विदेशी पर्यटक शामिल थे. साल 2018 की बात की जाए तो 160,93,935 पहुंचे, जिसमें 356,568 विदेशी शामिल थे. 2019 में 168,29,231 पर्यटकों ने हिमाचल की सैर की. इस दौरान 382,876 पर्यटकों ने हिमाचल का दीदार किया. 2020 में यह आंकड़ा 31,70,714 रहा, जबकि इस साल 42,665 पर्यटक भी पहुंचे. वहीं, 2021 में 56,32,270 पर्यटकों में 4,832 विदेशी पर्यटकों ने आकर हिमाचल को देखा.

ये भी पढ़ें:Snowfall in Himachal: शिमला में छाए काले बादल, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी जारी

Last Updated : Feb 7, 2023, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details