शिमला:हिमाचल की खूबसूरती निहारने और फुर्सत के पल बिताने के लिए हर साल कई पर्यटक आते हैं. देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शिमला में 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. हिमाचल में देश के अलग-अलग राज्यों से नहीं दुनियाभर से पर्यटक आते हैं. पर्यटकों की सुविधा का ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने सोमवार से 5 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया जिसमें इस बात पर मंथन हुआ कि पर्यटकों को किस तरह की सुविधाएं मिलनी चाहिए. इस कार्यशाला में टूरिस्ट पॉलिसी विषय पर हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से आए 35 पुलिस प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जा रहा है.
23 हजार से ज्यादा विदेशी पर्यटक पहुंचे:साल 2022 में जनवरी से लेकर अक्टूबर तक 1.27 करोड़ पर्यटक हिमाचल पहुंचे थे. इनमें से 23,283 विदेशी सैलानी थे. ये आंकड़ा पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार वर्ष, 2022 के 31 अक्टूबर तक का है. यानी अगर सालभर का आंकड़ा जोड़ें तो ये डेढ करोड़ से कहीं अधिक पहुंच जाएगा. पर्यटन हिमाचल की आर्थिकी का सबसे बड़ा जरिया है, हर साल पर्यटकों की आमद बढ़ाने के लिए उनकी जरूरतों का ख्याल रखना होगा.
पर्यटकों की सुविधाओं पर मंथन: हिमाचल में पर्यटकों की सुविधाओं में किस तरह का इजाफा किया जाए, इसको लेकर अभी 4 दिन और मंथन चलेगा. एएसपी टीटीआर नरवीर राठौर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस के पर्यटक यातायात एवं रेलवे विभाग द्वारा पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 5 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में टूरिस्ट पॉलिसी विषय पर हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों 35 पुलिस प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.