शिमला:राजधानी शिमला में इन दिनों पर्यटकों की भरमार है. प्रतिदिन काफी संख्या में बाहरी राज्यों से पर्यटक शिमला घूमने आ रहे हैं. वीकेंड पर 30 हाजर गाड़ियां शिमला में दाखिल हुई हैं. 95 फीसदी होटल फुल हो चुके हैं. ऐसे में पुलिस की व्यवस्था भी सख्त है. एसपी शिमला ने बताया कि ऐसा देखा गया है कि बाहर से आने वाले पर्यटक कोरोना नियमों का उल्लंघन तो कर ही रहे हैं, साथ ही शहर में गंदगी भी फैला रहे हैं. ऐसे में पुलिस सख्त हो गई है.
एसपी शिमला का कहना था कि यदि अब कोई पर्यटक रिज, माल और अन्य स्थान पर गंदगी फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उनका कहना था कि काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं, लेकिन वह इधर-उधर कूड़ा फेंक देते हैं और चले जाते हैं. यही नहीं, कोरोना नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं.