शिमला:प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. पुलिस ने पर्यटक स्थल पर पर्यटकों की बढ़ती भीड़ और कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए सख्ती शुरू कर दी है.
राजधानी शिमला में रिज व मालरोड पर पर्यटकों की बढ़ती भीड़ व कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस के एक बटालियन विशेष रूप से मालरोड व रिज पर गश्त कर रही है. जिससे पर्यटक कोरोना नियमों की धज्जियां न उड़ा सकें. इसके लिए पुलिस रिज व माल के एंट्री प्वाइंट पर ही लोगों को जागरूक कर रही है कि वह रिज पर न बैठें और सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) का पालन करें और मास्क को न उतारें.
वीकेंड होने पर रिज व मालरोड में बाहरी राज्य से सैंकड़ों पर्यटक शिमला (Shimla) आते हैं. ऐसे में कई पर्यटक पुलिस के बार-बार कहने पर मास्क नहीं लगाते हैं और जब पुलिस मास्क लगाने को कहती है तो पर्यटक उलझ पड़ते हैं. इसी को देखते हुए पुलिस ग्रुप में माल व रिज पर गश्त कर रही है और लोगों पर नजर रख रही है.
उपायुक्त आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Aditya Negi) ने शनिवार को एक आदेश के तहत रिज पर लगे बेंच हटा दिए हैं. ऐसे में रविवार को पुलिस ने रिज व माल पर गश्त कर जहां लोगों को कोरोना नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया. वहीं, नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा भी कसा.
ये भी पढ़ें-नाबालिग लड़की के साथ दोस्त ने किया रेप, पंचकूला से शिमला आई थी घूमने