हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटकों से खचाखच भरे रिज मैदान को बम से उड़ाने की धमकी,  पुलिस ने ओमीक्रोन की आड़ में खाली कराया रिज मैदान - New Year celebration in himachal

नए साल का जश्‍न मनाने (New Year celebration in Shimla) के लिए राजधानी शिमला के रिज पर पहुंची हजारों सैलानियों की भीड़ (tourist gathered in shimla) को शाम साढ़े सात बजे के करीब पुलिस ने अचानक हटाना शुरू कर दिया (Police vacated Ridge ground) और रिज और शेरे पंजाब तक माल रोड को अचानक खाली करवा दिया. जिसके बाद सैलानियों व स्‍थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति द्वारा रिज मैदान को बम से उड़ाने की योजना है. इसके बाद शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी.

terror threat in shimla
आतंकी खतरे के बाद पुलिस ने रिज मैदान खाली कराया.

By

Published : Dec 31, 2021, 10:54 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 6:14 AM IST

शिमला: नववर्ष की पूर्व संध्या पर पर्यटकों से खचाखच भरी रिज मैदान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने ओमीक्रोन की आड़ में रिज मैदान को खाली करवाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति द्वारा रिज मैदान को बम से उड़ाने की योजना है. इसके बाद शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी. करीब 3 घंटे तक पुलिस ओमीक्रोन के नाम पर ही लोगों को महत्वपूर्ण स्थानों से हटाती रही और असमंजस की स्थिति बनी रहे. जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति ने ये धमकी दी है.

बता दें कि नए साल का जश्‍न मनाने (New Year celebration in Shimla) के लिए राजधानी शिमला के रिज पर पहुंची हजारों सैलानियों की भीड़ (tourist gathered in shimla) को शाम साढ़े सात बजे के करीब पुलिस ने अचानक हटाना शुरू कर दिया (Police vacated Ridge ground) और रिज और शेरे पंजाब तक माल रोड को अचानक खाली करवा दिया. जिसके बाद सैलानियों व स्‍थानीय लोगों में हड़कंप मच गया.

फोटो.

हालांकि रिज पर डीसी शिमला, एसडीएम शिमला शहरी और कई आला पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. उधर जिला प्रशासन की ओर से होटलियरों से कहा गया कि अगर कोई संदेहास्‍पद व्यक्ति या हरकत दिखे तो पुलिस व प्रशासन को तुरंत जानकारी दें. इस बात की पुष्टि प्रदेश होटल इंडस्ट्री एंड स्‍टाहोल्‍डर एसोसिएशन के अध्‍यक्ष मोहिंदर सेठ ने भी की. उन्‍होंने उनके संपर्क के तमाम होटलियरों को यह संदेश (New Year celebration in himachal) दे दिया है. वहीं, एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने कहा कि रिज व माल रोड को खाली कराया गया है. उन्होंने कहा कि रिज मैदान पर बहुत ज्‍यादा भीड़ हो गई थी. ऐसे में यह कदम उठाया गया.

शाम साढ़े सात बजे पुलिस ने रिज मैदान खाली करवाना शुरू किया. जैसे ही भीड़ थोड़ी कम हुई रिज मैदान पर पुलिस कमांडो (Police Commandos at Ridge Maidan) और डॉग स्क्वायड रिज पर पहुंच गए. इसके बाद डॉग स्क्वायड ने एक-एक कोने को खंगालना शुरू कर दिया. पुलिस जवान अपने ट्रेंड डॉग के साथ रिज पर रखी हर चीज को खंगालते नजर आए. फिर चाहे गमला हो या फिर डस्टबिन या फिर अंधेरे कोने, हर जगह पुलिस तलाशी लेती नजर आई. शहर के हर कोने में पुलिस जवान रिज मैदान की तरफ जाने वाले वाहनों की तलाशी लेती और पूछताछ करती नजर आई.

बता दें कि हर साल रिज मैदान पर देश और प्रदेश से हजारों लोग आकर नए साल का जश्न मनाते हैं. पिछले साल कोरोना संकट के कारण कम संख्या में लोग आए थे, लेकिन इस बार भारी संख्या में पर्यटक भी शिमला पहुंचे थे. लोग जश्न मना ही रहे थे तभी अचानक पुलिस ने रिज को खाली करने के आदेश दिए. रिज मैदान पर आर्मी के जवान भी तैनात हैं.

ये भी पढ़ें:Year Ender 2021: हिमाचल के इतिहास में साल 2021 को इन वजहों से रखा जाएगा याद

Last Updated : Jan 1, 2022, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details