शिमला: नववर्ष की पूर्व संध्या पर पर्यटकों से खचाखच भरी रिज मैदान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने ओमीक्रोन की आड़ में रिज मैदान को खाली करवाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति द्वारा रिज मैदान को बम से उड़ाने की योजना है. इसके बाद शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी. करीब 3 घंटे तक पुलिस ओमीक्रोन के नाम पर ही लोगों को महत्वपूर्ण स्थानों से हटाती रही और असमंजस की स्थिति बनी रहे. जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति ने ये धमकी दी है.
बता दें कि नए साल का जश्न मनाने (New Year celebration in Shimla) के लिए राजधानी शिमला के रिज पर पहुंची हजारों सैलानियों की भीड़ (tourist gathered in shimla) को शाम साढ़े सात बजे के करीब पुलिस ने अचानक हटाना शुरू कर दिया (Police vacated Ridge ground) और रिज और शेरे पंजाब तक माल रोड को अचानक खाली करवा दिया. जिसके बाद सैलानियों व स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया.
हालांकि रिज पर डीसी शिमला, एसडीएम शिमला शहरी और कई आला पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. उधर जिला प्रशासन की ओर से होटलियरों से कहा गया कि अगर कोई संदेहास्पद व्यक्ति या हरकत दिखे तो पुलिस व प्रशासन को तुरंत जानकारी दें. इस बात की पुष्टि प्रदेश होटल इंडस्ट्री एंड स्टाहोल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंदर सेठ ने भी की. उन्होंने उनके संपर्क के तमाम होटलियरों को यह संदेश (New Year celebration in himachal) दे दिया है. वहीं, एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने कहा कि रिज व माल रोड को खाली कराया गया है. उन्होंने कहा कि रिज मैदान पर बहुत ज्यादा भीड़ हो गई थी. ऐसे में यह कदम उठाया गया.