शिमला: कोरोना संकट में जहां लोगों को सफाई व स्वछता का संदेश दे कर जागरूक किया जा रहा है और कोरोना से बचने के लिए संकरण से दूर रहने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है, लेकिन राजधानी में सब्जी-फल विक्रेताओं सफाई को लेकर पुलिस प्रशासन का जरा भी भय नहीं है.
राजधानी शिमला में रेहड़ी-फड़ी धारक सब्जी व फलों को बिक्री से पहले शौचालयों में रखकर आम लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं. आईजीएमसी से सटे सार्वजनिक शौचालयों में भारी मात्रा में सब्जी व फलों की क्रेट को शिमला पुलिस ने जब्त करने के बाद नष्ट करवाया. इनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार आईजीएमसी लक्कड़ बाजार मार्ग पर रेहड़ी फड़ी धारकों ने खाद्य पदार्थ जैसे सब्जी व फल बेचे जा रहे हैं. रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले प्रवासी मूल के कुछ विक्रेता रात को सब्जियों व फलों को क्रेटों में भरकर शौचालयों में रखते हैं और दिन में आम जनता को इन्हें बेचा जाता है. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली, तो शौचालयों में दबिश देकर सब्जियों और फलों को कब्जे में लेकर नष्ट करवाया. रेहड़ी-फड़ी वालों की इस हरकत से लोगों के स्वास्थ्य के प्रति प्रश्न चिन खड़ा कर दिया है.