चंडीगढ़/ऊनाः बुधवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना से आई पुलिस टीम में चंडीगढ़ में तीन बदमाशों को काबू किया. हिमाचल पुलिस टीम ने सेक्टर-49 में घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस ऑपरेशन में हिमाचल पुलिस की महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं. इस दौरान सेक्टर-49 थाना पुलिस भी मौके पर हिमाचल पुलिस की मदद से लिए मौजूद थी.
पुलिस को मिली थी अहम जानकारी
पुलिस को जानकारी मिली थी कि सेक्टर-49 में दो गैंगस्टर और एक महिला आरोपी छुपकर बैठे हैं, जिन्होंने हिमाचल के ऊना में एक शराब कारोबारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बुधवार दोपहर हिमाचल पुलिस की टीम चार गाड़ियों में मौके पर पहुंची. घटना के दौरान चंडीगढ़ पुलिस भी पहुंच गई. आसपास के लोग घर की बालकनी में खड़े होकर पूरा नजारा देखने लगे. घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ऊना में शराब कारोबारी से की थी 9 लाख की लूट
आपको बता दें कि 15 मार्च को ऊना में शराब कारोबारी से गन प्वाइंट पर 9 लाख की लूट लिए गए थे. पुलिस ने इस मामले में लुटेरों के एक सहयोगी को पंजाब के खन्ना शहर से दबोच लिया था, लेकिन तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे थे. एक आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस को तीनों के चंडीगढ़ में छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और करीब 3 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना का कहर! यहां जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए कितनी तैयार है सरकार