शिमला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग आधे में ही रुकवा दी गई. छात्र संगठन एसएफआई ने शाम 6:20 पर जैसे ही डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग शुरू की तो थोड़ी देर बाद पुलिस ने स्क्रीनिंग रुकवा दी. पुलिस ने सुरक्षा नियमों का हवाला देते हुए छात्र संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद इसे रूकवाया. वहीं, विवि प्रशासन ने पहले ही एसएफआई के छात्र नेताओं को स्क्रीनिंग की परमिशन देने से इनकार कर दिया था. ऐसे में कैंपस में तनाव का माहौल बन गया था. सुबह से ही भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे थे.
SFI के छात्र नेता डॉक्यूमेंट्री दिखाने पर अड़े रहे:एचपीयू में पिंक पैटल पर ये डॉक्यूमेंट्री दिखाने के लिए एसएफआई कार्यकर्ता अड़े हुए थे, लेकिन बाद में पुलिस के समझाने पर स्क्रीन को हटा दिया गया. बता दें कि आज सुबह से ही इसके लिए बाकायदा एसएफआई की और से शेड्यूल बनाया गया था. हालांकि,यहां पर पुलिस कि QRT की टीम पहले से ही मौजूद थी.