हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन में बढ़े चोरी के मामले, सादी वर्दी में गश्त कर पुलिस रखेगी नजर - शिमला पर्स चोरी के मामले

शिमला के बाजारों में त्योहारी सीजन को देखते हुए देखते हुए भीड़ लगातार बढ़ रही है. साथ ही चोरी के मामले भी सामने आ रहे हैं. पुलिस ने इन शातिरों से निपटने के लिए अब बाजारों में सिविल ड्रेस में गश्त लगाना शुरू कर दिया है और लोगों से भी भीड़-भाड़ वाले इलाके में सावधान रहने की अपील की है.

shimla
shimla

By

Published : Nov 11, 2020, 6:23 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 6:50 PM IST

शिमला:त्योहारी सीजन के चलते शातिरों का पता लगाने के लिए पुलिस ने अब कमर कस ली है. पुलिस शहर में सादी वर्दी में डयूटी दे रही है. वहीं, गश्त को भी बढ़ा दी है. त्योहारी सीजन में अक्सर देखने को मिलता है कि बाजार में कुछ शातिर लोगों के पर्स चोरी करके ले जाते हैं. ऐसे में शातिरों का पता नहीं चल पाता है कि कौन लोगों के पर्स चोरी करके ले गया. वहीं, चेन स्नेचिंग के मामले में कई बार सामने आए हैं.

ऐसे में शातिरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने इस बार बाजारों में सादी वर्दी में कुछ कर्मियों को तैनात किया है, ताकि शातिरों का चोरी करते ही पता चल सके. शहर में इन दिनों पुलिस के पास पर्स चोरी होने के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ लोगों के पर्स बस में, तो कइ बार बाजार में चोरी हो जाते हैं. लोगों को पर्स चोरी होने का पता तभी चलता है, जब जेब को चेक करते हैं.

वीडियो.

यह घटनाएं खासकर बाजारों में देखने को मिल रही हैं. इन दिनों लोगों के घरों में भी चोरी अधिक हो रही है. ऐसे में पुलिस ने गश्त भी बढ़ा दी है. पुलिस के पास हाल ही में काफी मामले चोरी के आए हैं. इनमें कुछ मामले लोगों के घरों से चोरी और कुछ पर्स चोरी होने के आए हैं.

फेरी लगाने वालों पर रखें नजर

शिमला शहर में बढ़ते चोरी के मामलों को लेकर पुलिस ने लोगों को तर्क दिया है कि अगर कोई फेरी लगाने वाले आते हैं, तो उनसे जरूर पूछताछ की जाए कि वे कहां से आए हैं और उन पर ध्यान रखें की वे क्या कर रहे हैं.

पुलिस ने लोगों से यह भी अपील की है कि अगर सर्दियों में वे घर जा रहे हैं, तो वे किमती चीजें कमरे में छोड़कर न जाए, क्योंकि छुट्टियों के दौरान सभी लोग घर जाते हैं. ऐसे में चोर भी सक्रिय हो जाते हैं. पुलिस का दावा है कि सीजन को लेकर शहर में पुलिस बिल्कुल अर्लट है. अगर किसी लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आए, तो वे पुलिस को संपर्क करें.

शिमला की इन जगहों पर लोगों को सावधान रहने की जरूरत

एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने बताया कि शिमला शहर में सबसे ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्र लोअर बाजार, माल रोड, संजौली हैं. ऐसे में यहां पर लोगों को सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. पुलिस ने लोगों के लिए निर्देश जारी किए हैं कि अगर कोई शातिर किसी भी प्रकार की कोई हरकत करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. शिमला पुलिस लोगों की सहायता के लिए एकदम तैयार है.

अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी चोरी में संलिप्त पाया गया तो उसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा. त्यौहारी सीजन से निपटने के लिए पुलिस बिल्कुल तैयार है. लोगों को अगर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतें आती है तो पुलिस को सूचति करें.

पढ़ें:दिवाली के लिए मुस्तैद हुआ अग्निशमन विभाग, छुट्टी पर गए कर्मचारी वापिस बुलाए

Last Updated : Nov 11, 2020, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details