हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वीडियो: हिमाचल की 'थप्पड़बाज पुलिस', शिमला में पर्यटक के साथ की मारपीट - शिमला में पर्यटक

राजधानी शिमला में पुलिस द्वारा पर्यटक को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. पुलिस का आरोप है कि चेकिंग के दौरान पर्यटक ट्रैफिक पुलिस के जवान से गाली-गलौज की है. जिसके बाद जवान ने थप्पड़ मारा है.

police-slapped-tourist-in-shimla-himachal-pradesh
फोटो.

By

Published : Jul 1, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 3:02 PM IST

शिमला: हिमाचल में इन दिनों थप्पड़ का चलन बढ़ गया है. पर्यटन नगरी कुल्लू के बाद राजधानी शिमला में पर्यटक को ट्रैफिक पुलिस के थप्पड़ का सामना करना पड़ा है. घटना गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे की है. वहीं, पुलिस का आरोप है कि पर्यटक पुलिस के साथ गाली गलौज कर रहे थे.

आपको बता दें कि हरियाणा से शिमला घूमने पहुंचे पर्यटक सर्कुलर रोड पर विक्ट्री टनल के नजदीक पहुंचे. यहां पुलिस ने गाड़ी रुकवाकर कागजों के बारे में पूछताछ की. थोड़ी ही देर बाद ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने पहुंचकर घूमने आए पर पर्यटकों पर थप्पड़ बरसा दिए.

वीडियो रिपोर्ट.

पर्यटकों पर पुलिस के साथ गाली-गलौज का आरोप

आरोप है कि पर्यटकों को विक्ट्री में तैनात ट्रैफिक कर्मी ने रोका, लेकिन यहां पर्यटक नहीं रुके और पुलिस के साथ गाली-गलौज की. इसके बाद आगे बढ़ने पर विक्ट्री टनल के नजदीक बने ओवर ब्रिज के समीप पर्यटकों को रोका गया. यहां पहुंच कर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मी ने पर्यटकों से मारपीट की.

मामले की होगी जांच

शिमला पुलिस के डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें इस बारे में जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: देश के सबसे ऊंचे व लंबे रूट दिल्ली-लेह सड़क मार्ग पर बस सेवा शुरू, किराया मात्र 1548 रुपये

Last Updated : Jul 1, 2021, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details