शिमला:राजधानी के उपनगर छोटा शिमला में बिना परमिशन के ड्रोन कैमरा उड़ाना भारी पड़ गया. पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
नहीं थी ड्रोन उड़ाने की परमिशन
शिमला:राजधानी के उपनगर छोटा शिमला में बिना परमिशन के ड्रोन कैमरा उड़ाना भारी पड़ गया. पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
नहीं थी ड्रोन उड़ाने की परमिशन
छोटा शिमला पुलिस ने बिना परमिशन के ड्रोन कैमरा उड़ाने को लेकर केस दर्ज किया है. ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल एक कार रैली की कवरेज के लिए होटल वुडविला में किया गया था. इस दौरान पुलिस की एक टीम मौके पर मौजुद थी. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान एक ड्रोन कैमरा होटल के 30 से 40 मीटर ऊपर से उड़ाया जा रहा था. पुलिस ने इस बारे में आयोजकों से ड्रोन कैमरे से शूट करने की परमिशन के बारे में पूछताछ की. पूछताछ में आयोजक कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. जिसके चलते पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
छोटा शिमला थाने के एसएचओ परवीन ने बताया कि कार रैली के लिए आये कुछ लोग बिना परमिशन के काफी ऊंचाई पर ड्रोन उड़ा रहे थे, जबकि ये पॉश इलाका है. यहां मंत्रियोंं के भी आवास हैं. ऐसे में यहां ड्रोन उड़ाना वर्जित है.