रामपुर: उपमंडल रामपुर में बस स्टैंड के पास दिल्ली के दो युवकों से सात ग्राम से ज्यादा चिट्टा बरामद किया गया है. रामपुर पुलिस ने यह कार्रवाई गश्त के दौरान की. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
7.14 ग्राम चिट्टा बरामद
जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस के एसआई किशन लाल के नेतृत्व में बस स्टैंड के पास गश्त पर थे. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने दो युवकों को शक के आधार पर तलाशी ली. युवकों की तलाशी के दौरान 7.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया. आरोपियों की पहचान दिल्ली के संतनगर निवासी मनीष, अमन के रूप में हुई है.