हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग में पुलिस ने 3 युवकों से बरामद किया 9.63 ग्राम चिट्टा, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई - चिट्टा बरामद ठियोग पुलिस

ठियोग में पुलिस ने तीन युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा है. डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी ने बताया कि तीनों को हिरासत में लिया गया है और इनके ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने 3 युवकों से बरामद किया 9.63 ग्राम चिट्टा
पुलिस ने 3 युवकों से बरामद किया 9.63 ग्राम चिट्टा

By

Published : Apr 1, 2021, 9:58 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 10:10 PM IST

ठियोग: जिला शिमला नशा कारोबारियों का गढ़ बनता जा रहा है. ऊपरी शिमला के ठियोग में आए दिन चिट्टे के साथ युवा पकड़े जा रहे हैं. हालांकि ठियोग पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई भी कर रही है.

तीन लोगों से 9.63 ग्राम चिट्टा बरामद

ठियोग में पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने चिट्टे के कारोबार पर बहुत बड़ी चोट पहुंचाई है. हर हफ्ते दो से तीन केस सामने आ रहे हैं. एक बार फिर पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई और तीन लोगों से 9.63 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.

तलाशी के दौरान चिट्टा बरामद

पुलिस की टीम को ये सफलता माहोरी सड़क पर कुमाह कैंची पर मिली. जब पुलिस की टीम ने एक कार में बैठे तीन लोगों की तलाशी ली तो उनके पास से चिट्टा बरामद हुआ. तीनों युवकों की पहचान अभिषेक ठाकुर( 28 साल), गुठान निवासी ओमकार गांव, काशना मण्डु( 23 साल) और तीसरे युवक की पहचान लकी( 27 साल) गुठान के रूप में हुई है.

डीएसपी ठियोग ने की पुष्टि

डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी ने बताया कि तीनों को हिरासत में लिया गया है और इनके ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:नगर निगम चुनाव: मंडी के वार्ड नंबर-12 में पार्किंग व सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं, बदलाव के मूड में लोग

Last Updated : Apr 1, 2021, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details